पिछले हफ्ते Xiaomi ने MIJIA Natural Wind 1.5hp एयर कंडीशनर के एक नए वर्जन के लॉन्च की घोषणा की थी. अब इस गैजेट की बिक्री चीन में शुरू कर दी गई है. शाओमी का ये नया एयर कंडीशनर 30 सेकेंड में क्विक कूलिंग डिलीवर करता है. साथ ही ये थ्री-डायमेंशनल वाइड-एंगल एयर डिफ्लेक्टर से लैस है.
Xiaomi MIJIA Natural Wind 1.5hp air conditioner की कीमत 2,399 yuan यानी लगभग 27,438 रुपये रखी गई है. चीन में इसकी बिक्री JD.com जैसे रिटेल प्लेटफॉर्म्स से की जा रही है. हालांकि, एयर कंडीशनर के ग्लोबल लॉन्चिंग के बारे में जानकारी नहीं दी गई है.
Xiaomi MIJIA Natural Wind 1.5hp एयर कंडीशनर के स्पेसिफिकेशन्स
Xiaomi MIJIA नेचुरल विंड 1.5hp एयर कंडीशनर को सराउंड विंड, कैनोपी विंड और कारपेट विंड देने के लिए एडजस्ट किया जा सकता है. इसमें एडजस्टेबल लोवर और अपर एयर सप्लाई को 0 से180 डिग्री के बीच के एंगल में सेट किया जा सकता है. ये गैजेट 60 सेकेंड में रैपिड हीटिंग और 30 सेकेंड में रैपिड कूलिंग कर सकता है.
अपने एयर डक्ट सिस्टम डिज़ाइन के कारण यह एक हाई एफिशिएंसी और कम शोर वाला मॉडल है. गैजेट को इंटरनली और एक्सटर्नली दोनों तरह से ऑप्टिमल शेप में रखने के लिए एयर कंडीशनर में एक सेल्फ क्लीनिंग मैकेनिज्म दिया गया है.
Xiaomi MIJIA 1.5hp एयर कंडीशनर में अलग-अलग लेवल के एंबिएंट टेम्परेचर पर कूलिंग या हीटिंग दे सकता है. इसमें एक इंटेलिजेंट डीफ्रॉस्टिंग मैकेनिज्म और डुअल टेम्परेचर और ह्यूमिडिटी कंट्रोल तकनीक है. इस एयर कंडीशनर को शाओमी स्मार्ट होम इकोसिस्टम के साथ इंटीग्रेट किया जा सकता है और इसमें Xiao AI वॉयस कंट्रोल और MIJIA ऐप कंपैटिबिलिटी का भी सपोर्ट दिया गया है. MIJIA ऐप इंटेलिजेंट नोटिफिकेशन्स और डर्टी फिल्टर के लिए रिमाइंडर्स भी देता है.