Bareilly: जल्लाद बना दामाद, पत्नी को जिंदा जलाने की कोशिश की, सास को कमरे में बंद कर पीटा

Bareilly: जल्लाद बना दामाद, पत्नी को जिंदा जलाने की कोशिश की, सास को कमरे में बंद कर पीटा

उत्तर प्रदेश के बरेली से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां एक युवक ने अपनी पत्नी के साथ बेरहमकी से मारपीट कर दी. मारपीट में महिला की हालत बहुत गंभीर हो गई. जब उसकी मां को इस बारे में पता चला तो वह अपनी बेटी को देखने के लिए गई. जब आरोपी युवक ने अपनी सास को देखा तो वह आपे से बाहर हो गया और सास को एक कमरे में बंद करके उसके साथ भी मारपीट कर दी. इससे सास के चेहरे में गंभीर चोटें आईं हैं फिलहाल दोनों का इलाज किया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक पीलीभीत के जहानाबाद थाना क्षेत्र के लोरी खेड़ा गांव की रहने वाली एक 50 साल की विद्या देवी घायल हालत में बरेली के जिला हॉस्पिटल पहुंची. महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. विद्या देवी ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी कुमकुम की शादी बरेली के सुभाष नगर क्षेत्र के अंगूरी गांव में सुमित के साथ हुई थी. उन्होंने बताया कि पति और ससुराल वालों ने बेटी को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की है.

सूचना मिलने के बाद मां विद्या देवी बेटी के ससुराल पहुंची थीं, जहां उन्हें देख आरोपी और उसका परिवार बड़क गया. आरोपी दामाद ने उन्हें पकड़कर एक कमरे में बंद किया और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. विद्या देवी को चेहरे और आंख के पास गंभीर चोटें आईं हैं. उन्होंने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई और पड़ोस में पहुंचकर इस पूरे मामले की खबर पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें बचाया और हॉस्पिटल में भर्ती किया गया.

इस पूरी घटना के बाद आरोपी फरार हो गए हैं, हालांकि पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर ससुराल वालों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है. पुलिस ने पीड़िता और उनकी बेटी को आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. फिलहाल मामले में जांच की जा रही है.

Leave a Reply

Required fields are marked *