Phone offer on Diwali: फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल खत्म होने में बस कुछ ही दिन बाकी है और यहां से हर रेंज फोन को काफी सस्ते दाम पर खरीदा जा सकता है. बेस्ट डील के तहत ट्रांसपेरेन्ट डिज़ाइन वाले नथिंग फोन 2 को काफी कम दाम पर खरीदा जा सकता है. फोन की खरीद पर 8000 रुपये की बचत की जा सकती है.
स्मार्टफोन बाज़ार में बेहतरीन मोबाइल मौजूद हैं. लोग अपने बजट के हिसाब हर तरह के फोन खरीद सकते हैं. बड़ी से बड़ी ब्रांड भी हर रेंज के फोन लॉन्च करती है. वनप्लस, पोको, रियलमी, रेडमी जैसी पॉपुलर कंपनी बजट और मिड-रेंज के फोन की पेशकश भी करती है, लेकिन कई फोन ऐसे आते हैं जिन्हें देखकर मन खुश हो जाता है. हालांकि कई फोन ऐसे भी होते हैं जो हमें तो काफी पसंद होते हैं, लेकिन महंगी कीमत के चलते हम उसे नहीं खरीद पाते हैं. एक ऐसे ही पॉपुलर यूनीक फोन की बात करें तो कुछ समय पहले नथिंग फोन 2 आया था, और ये काफी खूबसूरत और अलग तरह का फोन है.
खास बात ये है कि फ्लिपकार्ट की बिग दिवाली सेल में ग्राहकहर रेंज के फोन को काफी कम दाम पर खरीद सकते हैं, और इसी कड़ी में नथिंग फोन 2 को काफी कम दाम पर घर लाया जा सकता है. फ्लिपकार्ट बैनर से मिली जानकारी के मुताबिक नथिंग फोन 2 को ग्राहक सेल में से 49,999 रुपये के बजाए 33,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
बताया गया है कि फोन पर एक्सचेंज ऑफर के तहत बड़ी छूट पाई जा सकती है, और इसके तहत ये फोन 8,000 रुपये के डिस्काउंट पर आपको मिल जाएगा. इस फोन के डिज़ाइन का मुकाबला किसी और के साथ बिलकुल भी नहीं है. आइए जानते हैं कैसे हैं इसके सभी स्पेसिफिकेशंस...
फीचर्स की बात करें तो नथिंग फोन 2 में FHD+ रेजोलूशन के साथ 6.7-इंच सेंटर-पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है. OLED पैनल में 120Hz रिफ्रेश रेट और बेहतरीन बेज़ेल्स है. ये फोन एड्रेनो 730GPU के साथ क्वालकॉम के 4nm स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 SoC से लैस है. नथिंग फोन 2 में 512GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है, और ये 12GB तक की रैम के साथ आता है.
कैमरे के तौर पर फोन (2) का प्राइमेरी सेंसर 50 मेगापिक्सल f/2.2 सैमसंग JN1 सेंसर के अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा के साथ आता है, जो कि EIS और 114-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू को सपोर्ट करता है. फ्रंट की तरफ इस नए स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का Sony IMX615 सेंसर के साथ f/2.45 अपर्चर और 1/2.74 इंच सेंसर साइज़ में आता है.
पावर के लिए नथिंग फोन (2) में 45Wpps चार्जिंग के साथ 4700mAh की बैटरी मिलती है, जो सिर्फ 55 मिनट में फोन को 0 से 100 तक चार्ज कर सकती है.