उत्तर प्रदेश के बरेली में एक बार फिर एक नवविवाहिता दहेज की भेंट चढ़ गई. जहरीला पदार्थ खा लेने की वजह से उसकी अस्पताल में मौत हो गई. इस संबंध में परिजनों ने ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, जहर देकर हत्या समेत अन्य आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दी है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक विवाहिता को अस्पताल पहुंचाने के बाद से ही ससुरालीजन फरार है.
मामला बरेली के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र में मोहनपुर रामनगर का है. इस गांव में रहने वाले हरीश पटेल ने पुलिस में शिकायत दी है. बताया कि उन्होंने आठ महीने पहले अपनी बेटी प्रियंका की शादी बीसलपुर रोड निवासी किशन पाल के साथ की थी. शादी के बाद से ही उनका दामाद और उसके घर वाले दहेज को लेकर उनकी बेटी को प्रताड़ित करते थे. वहीं पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे विवाहिता प्रियंका के भाई विक्की पटेल ने बताया कि उसका बहनोई अपनी बहन की शादी के लिए दहेज की व्यवस्था करने का दबाव उनकी बहन पर डाल रहा था.
कभी गाड़ी की डिमांड करता तो कभी नगदी. वहीं जब उनकी बहन ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने पहले उसके साथ खूब मारपीट की. विक्की के मुताबिक इस बीच वह खुद बहनोई और उसके परिवार को दहेज के रूप में लाखों रुपये दे चुके हैं. कहा कि अभी दो दिन पहले उन्हें सूचना दी गई कि प्रियंका की तबीयत ठीक नहीं है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जब वह अस्पताल पहुंचे तो यहां उनकी बहन का शव पड़ा था.
विक्की और उसके चाचा ने जहर देकर प्रियंका की हत्या करने का आरोप लगाया. फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि प्रियंका को ससुराल वाले ही अस्पताल लाए, लेकिन यहां भर्ती कराने के बाद फरार हो गए. फिलहाल उनके खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है. थाना प्रभारी संजय तोमर ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है.