कप्तान केन विलियम्सन वर्ल्ड कप 2023 का सिर्फ दूसरा ही मैच खेल रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने नाबाद 78 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी. हालांकि वे चोट के कारण रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. अब पाकिस्तान के खिलाफ अहम मैच में विलियम्सन ने शतक से चूक गए, लेकिन वे 95 रन बनाने में सफल रहे. उनके वर्ल्ड कप में 1 हजार रन भी पूरे हो गए हैं. वे कीवी टीम की ओर से वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. पाकिस्तान की टीम यदि यह मैच हार जाती है, तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. दूसरी ओर कीवी टीम जीत के साथ सेमीफाइनल की ओर कदम बढ़ा देगी. न्यूजीलैंड ने अब तक 7 में से 4 तो पाकिस्तान ने 7 में से 3 मैच जीते हैं.
33 साल के केन विलियम्सन ने 79 गेंद पर 95 रन बनाए. 10 चौके और 2 छक्के लगाए. वे वनडे करियर में अब तक 13 शतक लगा चुके हैं. वनडे वर्ल्ड कप की बात करें, तो विलियम्सन न्यूजीलैंड की ओर से सबसे अधिक रन बनाने बल्लेबाज भी बन गए हैं. उन्होंने पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग को पीछे छोड़ा. फ्लेमिंग ने 33 पारियों में 2 शतक औ 5 अर्धशतक के सहारे 1075 रन बनाए थे. विलियम्सन 24 पारियों में 1084 रन बना चुके हैं.
मिल चुकी है लगातार 3 हार
न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप 2023 में अच्छी शुरुआत की थी. टीम ने लगातार 4 मैच जीते थे. लेकिन इसके बाद टीम लगातार 3 हार के बाद परेशानी में दिखाई दे रही थी. 2015 और 2019 वर्ल्ड कप की बात करें, तो कीवी टीम दोनों ही बार फाइनल में जगह बनाने में सफल रही थी. ऐसे में केन विलियम्सन एक बार फिर ऐसा की कारनामा करना चाहेंगे. विलियम्सन ओवरऑल वनडे वर्ल्ड कप में 5 अर्धशतक भी लगा चुके हैं.
पाकिस्तान की टीम 2015 और 2019 के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच सकी थी. लगातार तीसरे वर्ल्ड कप में टीम का प्रदर्शन अब तक बेहद खराब रहा है. टूर्नामेंट के बाद आजम से कप्तानी तक छीनी जा सकती है.