वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में कई खिलाड़ी पहली बार मैदान में उतर रहे हैं. इनमें से जो खिलाड़ी सबसे ज्यादा धूम मचाता नजर आ रहा है वो है रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra). महज 23 साल 351 दिन की उम्र में इस खिलाड़ी ने कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए हैं. रवींद्र ने पाकिस्तान के खिलाफ इस वर्ल्ड कप में अपना तीरा शतक ठोका. जिसके बाद रिकॉर्ड्स की झड़ी लग चुकी है.
रचिन रवींद्र का नाम सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ को मिलाकर उनके पिता ने रखा. 1999 में जन्में इस खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को मुरीद बना लिया है. रवींद्र भारतीय मूल के हैं और उनके नाम में ही नहीं बल्कि बल्लेबाजी में भी सचिन और द्रविड़ जैसी ही धार देखने को मिलती है. इस खिलाड़ी ने महज 23 साल की उम्र में रिकॉर्ड्स की बौछार कर दी है.
सबसे पहले बात करते हैं उस रिकॉर्ड की जिसे अभी तक न्यूजीलैंड के कई दिग्गज खिलाड़ी तोड़ने में कामयाब नहीं हो सके हैं. इस वर्ल्ड कप में 8वें मुकाबले में रचिन रवींद्र ने तीसरा शतक ठोक दिया है. इसके बाद वे मेगा इवेंट के एक एडीशन में न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बैटर साबित हुए
रचिन रवींद्र ने इस वर्ल्ड कप में 500 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया है. इसी के साथ वे वर्ल्ड कप के डेब्यू में ये आंकड़ा छूने वाले पहले युवा खिलाड़ी बन चुके हैं. वहीं, ओवरऑल रचिन ये कारनामा करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने 1996 में 523 रन बनाए थे. सचिन ने ये आंकड़ा 22 साल 324 दिन में छुआ था जबकि रचिन ने 23 साल 351 दिन में इस आंकड़े को छू लिया है
25 से कम उम्र के खिलाड़ियों में वर्ल्ड कप के एक एडीशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स में रचिन जल्द ही टॉप पर दिखाई देंगे. उन्हें सचिन तेंदुलकर को पीछे करने के लिए महज 1 रन की आवश्यकता है. रचिन ने 8 मैच में 3 शतक और 2 अर्धशतक के दम पर मास्टर ब्लास्टर की बराबरी कर ली है
वर्ल्ड कप के एक एडीशन से 25 से कम उम्र के खिलाड़ियों के मामले में रचिन ने सचिन तेंदलुकर को पीछे छोड़ दिया है. सचिन ने 2 शतकीय पारियां खेली थीं, लेकिन रचिन अभी 3 शतक जमा चुके हैं. इसी उम्र में उनके पास इन शतकों में इजाफा करने का अभी शानदार मौका है.
सचिन के अलावा रचिन रवींद्र ने राहुल द्रविड़ को भी पीछे छोड़ दिया है. रचिन रवींद्र वर्ल्ड कप डेब्यू में सबसे ज्यादा रन ठोकने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर आ चुके हैं. वे नंबर-1 पर पहुंचने से महज 10 रन दूर हैं. इस मामले उन्होंने बाबर आजम, बेन स्टोक्स, और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा है
रचिन के नाम 8 मैच में 523 रन दर्ज हैं, अभी उनके पास और भी मुकाबले बचे हुए हैं. ऐसे में वे जल्द ही नंबर-1 बन सकते हैं. पहले स्थान पर अभी जॉनी बेयरिस्टो हैं जिन्होंने 2019 वर्ल्ड कप में 532 रन ठोके थे. इसी वर्ल्ड कप में बाबर और स्टोक्स ने 474 और 465 रन बनाए थे. वहीं, 1999 में राहुल द्रविड़ ने अपने पहले वर्ल्ड कप में 461 रन ठोके थे