New Delhi: केएल राहुल को वर्ल्ड कप के बीच हार्दिक पंड्या की जगह बनाए गए उप कप्तान

New Delhi: केएल राहुल को वर्ल्ड कप के बीच हार्दिक पंड्या की जगह बनाए गए उप कप्तान

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने केएल राहुल को विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup) के बीच में टीम इंडिया का उप कप्तान नियुक्त किया है. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) चोट की वजह से विश्व कप के बाकी बचे मुकाबलों से बाहर हो गए हैं. ऐसे में भारतीय बोर्ड ने पंड्या की जगह केएल राहुल (KL Rahul) को यह जिम्मेदारी दी है.

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने शनिवार की सुबह हार्दिक पंड्या को वर्ल्ड कप (CWC23) से बाहर होने की पुष्टि की. वर्ल्ड कप से पहले हार्दिक पंड्या को बीसीसीआई ने उप कप्तान नियुक्त किया था. चोट की वजह से पंड्या ने विश्व कप में कई मैच नहीं खेले. उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में टखने में चोट लग गया था. अब वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के डिप्टी के रूप में केएल राहुल के नाम पर मुहर लगा दी है.

विश्व कप 2023 में अजेय है टीम इंडिया

विश्व कप में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम इंडिया ने लगातार 7 मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है. भारतीय टीम को आठवें मैच में रविवार को साउथ अफ्रीका से भिड़ना है. भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम 7 मैचों में 14 अंक लेकर पॉइंट टेबल में टॉप पर बनी हुई है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया अपनी जीत की लय को बरकरार रखने उतरेगी. कोलकाता में भारतीय टीम विराट कोहली को उनके 35वें बर्थडे पर जीत का तोहफा देने उतरेगी.

Leave a Reply

Required fields are marked *