AFG vs NED: नीदरलैंड्स ने अफगानिस्तान के सामने 180 रन का लक्ष्य रखा, नीदरलैंड्स 46.3 ओवर के बाद 179/10

AFG vs NED: नीदरलैंड्स ने अफगानिस्तान के सामने 180 रन का लक्ष्य रखा, नीदरलैंड्स 46.3 ओवर के बाद 179/10

नीदरलैंड्स की टीम ने अफगानिस्तान के सामने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में 180 रन का लक्ष्य रखा है. अफगान गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए नीदरलैंड्स को 46.3 ओवर में 179 रन पर ढेर कर दिया.

इस मैच में नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. नीदरलैंड्स की टीम में एक बदलाव हुआ है. विक्रमजीत सिंह नहीं खेल रहे हैं. वहीं, अफगानिस्तान की टीम में भी एक बदलाव हुआ है. नवीन उल हक के स्थान पर मिस्ट्री स्पिनर नूर अहमद टीम में आए हैं. यानी अफगानिस्तान की टीम इस मैच में कुल 4 स्पिन गेंदबाजों के साथ खेलेगी. पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स की शुरुआत खराब रही है. पहले ही ओवर में विकेट गिर गया है.

अफगानिस्तान ने 2023 के विश्व कप से पहले दो टूर्नामेंट में महज 1 ही मैच जीता था लेकिन इस बार इस टीम ने इतिहास रच दिया है. एक-दो नहीं, बल्कि तीन वर्ल्ड चैंपियन टीम को हराया है और अब अफगानिस्तान की नजर लखनऊ में नीदरलैंड्स को हराने पर होगी. इस मैच को जीतकर अफगानिस्तान सेमीफाइनल की रेस में बना रहेगा. नीदरलैंड्स और अफगानिस्तान ने इस विश्व कप में बड़ी टीमों का शिकार किया है. इसी वजह से इन्हें जायंट किलर का तमगा मिला है. अफगानिस्तान ने पाकिस्तान, श्रीलंका को हराया तो वहीं, नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को मात दी थी.

अफगानिस्तान के 6 मैच में 6 अंक हैं और टीम अंक तालिका में छठे स्थान पर है जबकि नीदरलैंड्स के 6 मैच में 2 जीत के साथ 4 अंक हैं. नीदरलैंड्स की भी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद अभी बरकरार है और उसकी नजर 2025 के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई करने पर भी होगी. अगर नीदरलैंड्स टॉप-8 में बना रहा तो वो इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर जाएगा.

अफगानिस्तान की प्लेइंग-11: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अली खिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारुकी

नीदरलैंड्स की प्लेइंग-11: मैक्स ओ’डाउड, वेस्ली बैरेसी, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), बास डि लीड, साईब्रैंड एंगलब्रेट, लोगान वैन बीक, शाकिब जुल्फिकार, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकरन, वैन डर मर्व.

Leave a Reply

Required fields are marked *