साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए रोज नए-नए तरीके अपनाते रहते हैं. पिछले कुछ समय से अपराधी कॉल फॉरवर्डिंग स्कैम का सहारा ले रहे हैं. ये तरीका नया नहीं है. लेकिन, अपराधी एक्टिव तौर पर अब इसे ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं. इस बारे में कई बार जियो और एयरटेल जैसे टेलीकॉम ऑपरेटर्स और Truecaller जैसे कॉलर आइडेंटिफाइंग ऐप ने भी लोगों को इस खतरनाक स्कैम को लेकर वॉर्निंग दी है.
वैसे ये स्कैम पिछले काफी समय से मार्केट में है. लेकिन, फिर भी लोग इस स्कैम का शिकार हो जाते हैं. क्योंकि, लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती है और साइबर अपराधी बेहद चालाक तरीके से इसे अंजाम देते हैं. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों इस बारे में बताया भी है कि किस तरह वे इस स्कैम से बाल-बाल बचे हैं.
कैसे होता है कॉल फॉरवर्डिंग स्कैम: इस स्कैम को करने तरीका एक ही है. हालांकि, अपराधी इसे अंजाम देने के लिए अपराधी अलग-अलग कहानियों का सहारा लेते हैं. कई बार ये लोगों को मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर बनकर फोन करते हैं तो कभी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर बनकर. कई बार ये कूरियर सर्विस के बहाने लोगों को अपना निशाना बनाते हैं.
अगर इंटरनेट की दिक्कत फोन में हो तो अपराधी लोगों से कहते हैं कि उनके सिम कार्ड में कुछ दिक्कत है. इसे ठीक करने के लिए एक नंबर पर उन्हें कॉल करना होगा. इसी तरह कई बार कूरियर नहीं पहुंचने पर अपराधी एक नंबर देकर इसे डायल करने के लिए कहते हैं. लेकिन, इनका तरीका एक ही होता है. इन सभी कहानियों में अपराधी किसी समस्या से निजात पाने के लिए दिए गए नंबर की शुरुआत में *401* लगाने के लिए कहते हैं.
आपको बता दें कि किसी नंबर के सामने *401* कोड लगाकर ही उस पर कॉल फॉरवर्डिंग को एक्टिवेट किया जाता है. यानी आपके नंबर आने वाले कॉल उस नंबर को जाने लगेंगे. साथ ही इससे वॉयस OTPs या कंफर्मेशन कॉल्स भी फॉर्वर्ड होने लगते हैं. फिर जैसे ही अपराधियों को आपके नंबर पर एक्सेस मिलता है. वो आपके बैंक अकाउंट या मैसेजिंग ऐप्स को एक्सेस करने की कोशिश करने लगते हैं.
इस स्कैम की सबसे खतरनाक बात ये है कि विक्टिम को खुद ये पता नहीं होता कि उनके कॉल्स को फॉर्वर्ड किया जा रहा है. क्योंकि, विक्टिम को उनके फोन पर कोई मैसेज या कॉल नहीं मिलता है. सारे नंबर डायल किए गए नंबर पर यानी अपराधी के नंबर पर फॉर्वर्ड हो जाते हैं और अपराधी पैसे चुराने में सक्षम हो जाते हैं. ऐसे में इस स्कैम से बचने के लिए कभी भी किसी के कहने पर *401* के साथ फोन नंबर डायल न करें