Chhattisgarh Election: Amit Shah ने जारी किया BJP का घोषणापत्र

Chhattisgarh Election: Amit Shah ने जारी किया BJP का घोषणापत्र

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को रायपुर में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। समारोह में बोलते हुए, शाह ने कहा कि कांग्रेस शासन के तहत छत्तीसगढ़ में धार्मिक रूपांतरण बढ़ रहा है; राज्य मशीनरी का इस्तेमाल गरीब आदिवासियों के धर्मांतरण के लिए किया जा रहा है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मैं यहां के लोगों को आश्वस्त करता हूं कि आने वाले 5 सालों में हम छत्तीसगढ़ को संपूर्ण विकसित राज्य बनाएंगे। शाह ने दावा किया कि 5 साल में कानून- व्यवस्था में यह(कांग्रेस) सरकार फिसड्डी साबित हुई... हर दृष्टि से छत्तीसगढ़ बनाने के जो उद्देश्य थे उन्हें नाकाम करने का काम भूपेश बघेल की सरकार ने किया है।

अमित शाह ने कहा कि हमें इस बात से सहमत होना होगा कि झूठे विज्ञापन में भूपेश बघेल से बेहतर कोई नहीं है। उसे फर्जी सीडी, फर्जी पेनड्राइव बनाने और अखबार में फर्जी खबरें छापने की सिद्धि प्राप्त है। उन्होंने माहौल बनाकर पांच साल के लिए सत्ता संभाली। उन्होंने कहा कि हमारा घोषणा पत्र सिर्फ घोषणा पत्र नहीं है, यह हमारे लिए संकल्प पत्र है। शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की स्थापना के कुछ ही समय बाद हमे इस राज्य के लिए काम करने का मौका मिला। यहां 15 साल तक रमन सिंह जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार चली। ये 15 वर्ष छत्तीसगढ़ को बीमारू राज्य से एक अच्छे राज्य में तब्दील करने वाले रहे।

गृह मंत्री ने कहा कि शुरुआत के 10 वर्ष में ढेर सारी अड़चन होने के बाद भी हमने छत्तीसगढ़ का दिन दूना-रात चौगुना विकास करने का काम किया। छत्तीसगढ़ के कई दुर्गम क्षेत्रों को नक्सलवाद के कहर से मुक्त कराने का काम भाजपा की सरकार ने किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास का काम भी भाजपा ने किया। पोषण की गारंटी देने वाला देश का पहला राज्य छत्तीसगढ़ बना। उन्होंने कहा कि हमने लाखों लोगों से चर्चा करके एक घोषणा पत्र "मोदी की गारंटी" तैयार किया है। इसमें हमने तय किया है कि हम कृषि उन्नति योजना की शुरुआत करेंगे जिसके अंतर्गत 21 क्विंटल/एकड़ धान 3,100 रुपये के मूल्य पर हम खरीदेंगे। इसका एक मुश्त भुगतान किसानों को किया जाएगा।

शाह ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार ने 5 साल तक भर्ती ही नहीं की, जिससे ढेर सारे पद खाली रह गए। हम 1 लाख खाली पदों पर 2 साल के अंदर समयबद्ध टाइम टेबल के आधार पर भर्ती करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं छत्तीसगढ़ की जनता से कहना चाहता हूं कि मोदी जी छत्तीसगढ़ का विकास करना चाहते हैं, लेकिन भूपेश बघेल उसमें सबसे बड़ा विघ्न है। बघेल जी को डर है कि अगर यहां विकास के इतने कार्य हो गए तो उनकी कुर्सी चली जाएगी। उन्होंने कहा कि हम यहां 18 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना के घर बनाएंगे और छत्तीसगढ़ के हर घर में नल से निर्मल जल पहुंचाने का काम करेंगे। हम प्रदेश में तेंदूपत्ता संग्रहण 5,500 प्रति मानक बोरो में करेंगे। चरण पादुका योजना फिर से चालू करेंगे और अतिरिक्त संग्रहण करने वाले को 4,500 रुपये का बोनस भी भाजपा की सरकार देगी।

अपने ऐलान में अमित शाह ने कहा कि भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को दीनदयाल उपाध्याय कृषि मजदूर कल्याण योजना के तहत 10,000 रुपये की सालाना मदद करने का काम भाजपा करेगी। हम राज्य में 500 नए प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र खोलेंगे। उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा में पारदर्शिता होगी। हम इसे इस तरह करेंगे कि 5 साल में एक भी भर्ती घोटाला कोई कर नहीं पाएगा। इसके साथ-साथ अभी तक हुए भर्ती घोटाले में शामिल लोगों के खिलाफ़ सरकार आते ही कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Required fields are marked *