शुभमन गिल शतक चूकने से सारा तेंदुलकर को हुआ दुख, रिएक्शन हुआ वायरल

शुभमन गिल शतक चूकने से सारा तेंदुलकर को हुआ दुख, रिएक्शन हुआ वायरल

शुभमन गिल (Shubman Gill) और सारा तेंदुलकर के बीच रिलेशन की चर्चाएं जगजाहिर हैं. लेकिन इस मुद्दे को एक बार फिर हवा मिल चुकी है, भारत बनाम श्रीलंका के बीच (IND vs SL) मुकाबले में उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की. पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा जल्दी अपना विकेट दे बैठे, जिसके बाद विराट कोहली और शुभमन गिल ने मोर्चा संभाला. शुभमन गिल वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में पहला शतक ठोकने के करीब ही थे कि वे एक खराब शॉट का शिकार हो गए. जिसके बाद सारा तेंदुलकर का रिएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

शुभमन गिल ने इस मुकाबले में सधी हुई बल्लेबाजी की, लेकिन अर्धशतक ठोकने के बाद उन्होंने अपना गियर बदल लिया. गिल ने 92 गेंद में 92 रन की ही पारी को अंजाम दिया, इस पारी में 11 चौके और 2 शानदार छक्के भी देखने को मिले. गिल के बल्ले से जैसे-जैसे रन निकलते, वैसे ही स्टेडियम में मौजूद सारा तेंदुलकर ने जमकर तालियां ठोकती दिखाई दे रहीं थीं. लेकिन जैसे ही गिल अपने शतक से महज 8 रन दूर रह गए तो सारा तेंदुलकर निराश नजर आई. इसका अंदाजा एक वीडियो से लगाया जा सकता है, जिसमें वे विकेट के बाद रिएक्ट करती नजर आईं. हालांकि, बाद में सारा ने उनकी इस शानदार पारी के लिए खड़े होकर तालियां भी ठोकी.

हाल ही में हुई थी मुलाकात

शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर हाल ही में साथ में नजर आए थे. मैच से पहले शुभमन और सारा मुंबई में ‘जियो वर्ल्ड प्लाजा’ के लॉन्च के दौरान एक साथ नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा. वीडियो में सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल जियो वर्ल्ड प्लाजा के इवेंट से बाहर आते दिख रहे थे लेकिन कैमरामैन को देखते ही दोनों वहीं रुक जाते हैं और अलग-अलग बाहर निकलते हैं.

विराट कोहली भी शतक से चूके

शुभमन गिल इस मुकाबले में नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए. दूसरी ओर विराट कोहली भी महारिकॉर्ड से चूक गए. कोहली इस वर्ल्ड कप में दूसरी बार शतक से चूके हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में विराट 95 रन पर आउट हुए थे. इस बार कोहली 88 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे. हालांकि, दोनों बल्लेबाजों की बड़ी पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने श्रीलंका के सामने 358 रन का लक्ष्य रखा है. श्रेयस अय्यर ने भी 82 रन की ताबड़तोड़ पारी को अंजाम दिया

Leave a Reply

Required fields are marked *