नई दिल्ली: भारत में सर्दी के मौसम ने दस्तक दे दिया है. ऐसे में लोगों को अब नहाने के लिए गर्म पानी की जरूरत पड़ने लगी है. गर्म पानी करने के लिए वैसे तो कई तरीके हैं. लेकिन, आम भारतीय घरों में इमर्शन रॉड का ही इस्तेमाल किया जाता है. इसकी गिनती सबसे किफायती तरीकों में से होती है. हालांकि, अगर आप चाहते हैं कि पानी आसानी से गर्म हो जाए तो रॉड का साफ-सुथरा रहना भी जरूरी होता है.
लंबे समय तक इमर्शन रॉड का इस्तेमाल करने के बाद पानी में मौजूद सॉल्ट और कैल्शियम रॉड की ऊपरी सतह पर जम जाता है. इससे रॉड से पानी गर्म करने में दिक्कत आती है. पानी जल्दी गर्म नहीं होता और बिजली का बिल भी ज्यादा आने लगता है. कुछ लोग इसे खुरचकर या रॉड का पटककर निकालने की कोशिश करते हैं. हालांकि, इससे इमर्शन रॉड के खराब होने का डर बना रहता है. ऐसे में हम यहां आपको उन तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे आप घर पर ही आसानी से रॉड को साफ कर सकेंगे.
विनेगर आएगा काम
घरों में आमतौर पर कुकिंग के लिए विनेगर इस्तेमाल किया जाता है. इसे विनेगर का इस्तेमाल कर आप आसानी से इमर्शन रॉडर को भी साफ कर सकते हैं. ये सफाई आपके लिए बिल्कुल फ्री में हो जाएगी. इसके लिए आपको रॉड को विनेगर में 4 से 5 घंटा भिगोकर रखना होगा. इससे रॉड में जमी सफेद परत घूलने लगेगी. एक बाल्टी लें और इसमें विनेगर डालें और रॉड को भिगोकर छोड़ दें.
हाइड्रोजन पेरॉक्साइड की लें मदद
हाइड्रोजन पेरॉक्साइड खाना बनाने में इस्तेमाल नहीं होता है. लेकिन, इससे आसानी से कई घरेलू अप्लायंसेज को साफ किया जा सकता है. इससे इमर्शन रॉड की भी सफाई बेहद आसानी से हो जाती है. इसके लिए आपको 1 या 2 लीटर पानी में 5 चम्मच हाइड्रोजन पेरॉक्साइड डालकर घोल तैयार करना होगा. इसके बाद रॉड को 10 मिनट के लिए भिगोकर छोड़ना होगा. बाद में इसे सैंडपेपर से घिसकर साफ कर लें.