New Delhi: Smart City Srinagar को मिलीं 100 Electric Buses, प्रदूषण से शहर को मिलेगी राहत

New Delhi: Smart City Srinagar को मिलीं 100 Electric Buses, प्रदूषण से शहर को मिलेगी राहत

जम्मू-कश्मीर में सार्वजनिक परिवहन सेवाओं की सूरत ही बदलती जा रही है। एक समय पुराने जमाने की डीजल बसें सड़कों पर देखने को मिलती थीं लेकिन केंद्र की मोदी सरकार की बदौलत अब कश्मीर घाटी की सड़कों पर अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक बसें दौड़ना शुरू हो गयी हैं। हम आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर स्मार्ट सिटी की 100 इलेक्ट्रिक बसों का उद्घाटन कर क्षेत्र की जनता को बड़ी सौगात दी है। इस दौरान उपराज्यपाल ने कहा कि यह कार्बन उत्सर्जन से मुक्ति हासिल करने की दिशा में एक बड़ी छलांग है। हम आपको बता दें कि मनोज सिन्हा ने श्रीनगर इलेक्ट्रिक बस परियोजना के तहत इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत की और निशात बस टर्मिनल पर 75 ई-बसों के बेड़े को हरी झंडी दिखाई। यह ई-बसें 15 ‘इंट्रा-सिटी’ और दो ‘इंटर-सिटी’ मार्गों पर चलाई जाएंगी और प्रतिदिन सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक न्यूनतम 200 किलोमीटर चलेंगी।

उपराज्यपाल ने इस अवसर पर श्रीनगर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और श्रीनगर व आसपास के जिलों के निवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा, “पारिस्थितिकी के साथ सामंजस्यपूर्ण संतुलन के लिए परिवहन सेवाओं को अनुकूलित करने के लिए स्मार्ट गतिशीलता हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। 100 ई-बसों की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुसार कार्बन उत्सर्जन से मुक्ति हासिल करने की दिशा में एक बड़ी छलांग है।”

हम आपको बता दें कि यह आधुनिक बसें सर्वोत्तम सुविधाओं से सुसज्जित हैं। प्रत्येक बस पांच कैमरों, व्हीलचेयर के लिए लिफ्ट प्रणाली और अन्य आपातकालीन सुविधाओं से सुसज्जित है। बस में कई सेवाएं मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से पारदर्शिता के साथ संचालित होंगी। इन बसों में उचित हीटिंग और कूलिंग सिस्टम भी है, जो कश्मीर में हर मौसम के लिए सहायक होगा। बस में आरामदायक सीटों के साथ बस में आईटी आधारित टिकटिंग प्रणाली होगी।

Leave a Reply

Required fields are marked *