उत्तर प्रदेश के कानपुर में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक बड़े कारोबारी के लड़के का अपहरण हो गया. अपहरण करने वालों ने लड़के के परिजन को अल्लाह हू अकबर लिखे फिरौती पत्र भेज कर पैसे की मांग की है. अपहरण और उसके बाद इस तरह के फिरौती पत्र से कानपुर कमिश्नरेट पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है.
कानपुर के रायपुरवा थाना क्षेत्र आचार्य नगर में व्यापारी संजय कनोडिया का परिवार रहता है. संजय का सूरत में कपड़े का कारोबार है. संजय कनोडिया का नाबालिग बेटा कुशाग्र कनोडिया जयपुरियां स्कूल में हाई स्कूल का छात्र है. वह घर से शाम 4 बजे स्वरूप नगर स्थित मेनन कोचिंग पढ़ने गया था. लेकिन छात्र देर शाम तक घर नहीं लौटा. इसके बाद घरवालों को चिंता सताने लगी.
छात्र का नंबर आ रहा स्विच ऑफ
छात्र के परिजन ने बताया कि कुशाग्र के मोबाइल नंबर पर कई बार कॉल किया गया, लेकिन वह स्विच ऑफ आ रहा था. इसके बाद किसी ने सलाह दी कि थाने जाओ और पुलिस अफसरों से पूरे मामले को बताओ. इसके बाद वह स्थानीय थाने पहुंचे और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. वहीं, परिजन घर वापस आ गए.
फिरौती का लेटर गार्ड के सामने फेंका
इसके थोड़ी देर बाद अपार्टमेंट के गार्ड की ओर से फिरौती के लैटर देने से परिजनों में हड़कम्प मच गया. परिजनों के अनुसार, स्कूटी सवार एक युवक फिरौती का लेटर गार्ड के सामने फेंक कर चला गया. फिरौती का लेटर मिलने की बात सामने आने पर कानपुर कमिश्नरेट पुलिस के दोनों ज्वाइंट कमिश्नर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे.
फिरौती पत्र में क्या लिखा?
फिरौती के पत्र में अल्लाह हू अकबर लिखा हुआ था. इसके साथ उसमें लिखा था कि, “हम तुम्हारा त्योहार खराब नहीं करेंगे. कल फोन करके रकम और जगह बताएंगे. हम तुम्हारा नुकसान नहीं चाहते हैं. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर 2 लड़कियों और 1 संदिग्ध लड़के को हिरासत में लिया है. सूत्रों के अनुसार, परिजन से 30 लाख की फिरौती मांगी गई है.