New Delhi: क्यों ईडन गार्डेंस में एकसाथ दिखेंगे 70 हजार विराट कोहली, हो रही खास तैयारी

New Delhi: क्यों ईडन गार्डेंस में एकसाथ दिखेंगे 70 हजार विराट कोहली, हो रही खास तैयारी

नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 2023 में भारत को अपना 8वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डेंस पर खेलना है. ये मैच 5 नवंबर को खेला जाएगा और इस दिन विराट कोहली का जन्मदिन भी है. ऐसे में कोहली के बर्थडे को यादगार बनाने के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने खास इंतजाम किए हैं. भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के करीब सभी टिकट पहले ही बिक चुके हैं. ऐसे में मुकाबले के दौरान स्टेडियम में करीब 70 हजार दर्शकों के मौजूद रहने की संभावना है. ऐसे में बंगाल क्रिकेट संघ ने सभी दर्शकों को मुफ्त में विराट कोहली का मुखौटा बांटने की तैयारी की है.

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने कोहली के चेहरे वाला मास्क बांटने के अलावा मैच से पहले केक काटने और कोहली को एक मोमेंटो देकर सम्मानित करने की भी प्लानिंग की है. सीएबी के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमें इस पर आईसीसी से मंजूरी मिलने की उम्मीद है. हम कोहली के लिए इस दिन को खास बनाना चाहते हैं.

उन्होंने आगे कहा, “हम चाहते हैं कि मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद हर फैन कोहली मास्क पहनकर अंदर आए. हमारी योजना उस दिन लगभग 70 हजार मास्क बांटने की भी है. बंगाल क्रिकेट संघ ने नवंबर 2013 में जब सचिन तेंदुलकर ने अपना 199 वां टेस्ट मैच खेला था तब भी इसी तरह का आयोजन किया था.

विराट कोहली का इस वर्ल्ड कप में प्रदर्शन शानदार रहा. वो 6 मैच में एक शतक और तीन अर्धशतक जमा चुके हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में अपना 48वां शतक लगाया था. कोलकाता में उनके पास सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतक के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका होगा.

Leave a Reply

Required fields are marked *