AFG vs SL: अफगानिस्तान की जीत पर फिर झूमे पठान, हरभजन सिंह ने भी लगाया तड़का

AFG vs SL: अफगानिस्तान की जीत पर फिर झूमे पठान, हरभजन सिंह ने भी लगाया तड़का

नई दिल्ली: अफगानिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 में उलटफेर पर उलटफेर कर रही. इंग्लैंड, पाकिस्तान को हराने के बाद अफगानिस्तान ने अब पूर्व वर्ल्ड चैंपियन श्रीलंका को हरा दिया. पुणे में खेले गए मैच में अफगानिस्तान ने बड़ी आसानी से 242 रन के टारगेट को हासिल किया. इस जीत पर न सिर्फ अफगानिस्तान के खिलाड़ी जमकर झूमे, बल्कि इरफान पठान एक बार फिर झूमे और इस बार स्टूडियो में पठान ने रंग जमाया और उन्हें इस बार हरभजन सिंह का साथ मिला. हरभजन और पठान के डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा.

बता दें कि इससे पहले भी इरफान पठान ने अफगानिस्तान के जीतने पर डांस किया था. तब इस टीम ने पाकिस्तान को हराया था और पठान के साथ खुद अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान बीच मैदान में झूमे थे. इरफान के इस डांस ने ये साबित कर दिया कि अपने होम मुकाबले भारत में खेलने वाली अफगानिस्तान टीम को चाहने वाले भारत में भी बहुत हैं और टीम इंडिया के फैंस भी इस टीम की जीत पर खुश होते हैं. वैसे, भी अफगानिस्तान टीम को संवारने में भारतीयों का बड़ा हाथ है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा इस विश्व कप में अफगानिस्तान टीम के मेंटॉर हैं. इतना ही नहीं, अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम का बेस भी भारत ही है.

पठान के डांस से इतर श्रीलंका और अफगानिस्तान के मुकाबले की अगर बात करें तो इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की थी और 49.3 ओवर में श्रीलंका ने 241 रन बनाए थे. जवाब में 242 रन के लक्ष्य को अफगानिस्तान की टीम ने सिर्फ 3 विकेट पर हासिल कर लिया. जबकि रहमानुल्लाह गुरबाज शून्य पर आउट हो गए थे. अफगानिस्तान के लिए रहमत शाह और हशमतुल्लाह शाहिदी ने अर्धशतक जड़े. इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान पॉइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर आ गया है और सेमीफाइनल की रेस में भी बना हुआ है.

Leave a Reply

Required fields are marked *