नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 2023 के बचे मुकाबले सभी टीमों के लिए अहम रहने वाले हैं. इससे सेमीफाइनल का समीकरण बन भी सकता है और बिगड़ भी सकता है. टूर्नामेंट के एक मैच में 1 नवंबर बुधवार को न्यूजीलैंड की भिड़ंत साउथ अफ्रीका से होनी है. साउथ अफ्रीका की टीम यदि यह मुकाबला जीतने में सफल रही, तो लगभग सेमीफाइनल में जगह पक्की कर लेगी. साउथ अफ्रीका के अभी 6 मैच में 10 तो न्यूजीलैंड के 6 मैच में 8 अंक हैं. कीवी टीम को अंतिम दोनों मैच में हार मिली है. ऐसे में एक और हार उसके नॉकआउट की राह मुश्किल कर देगी. 2015 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था. ऐसे में तेंबा बावुमा उस हार का भी बदला लेना चाहेंगे.
न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप 2023 में अच्छी शुरुआत की थी और लगातार 4 मैच जीत लिए थे. इसके बाद उसे टीम इंडिया ने पहले 4 विकेट से हराया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उसे 5 रन से हार मिली. दूसरी ओर साउथ अफ्रीका को नीदरलैंड्स जैसी कमजोर टीम के खिलाफ हार मिली. इसके बाद टीम ने इंग्लैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज की. साउथ अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका को भी मात दे चुकी है. न्यूजीलैंड की टीम यदि यह मैच हार जाती है, तो अफगानिस्तान से लेकर पाकिस्तान तक के लिए सेमीफाइनल के रास्ते खुल सकते हैं.
रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के साथ
वनडे वर्ल्ड कप के रिकॉर्ड को देखें, तो यहां न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप में अब तक कुल 8 मुकाबले खेले गए हैं. कीवी टीम 6 मैच जीतने में सफल रही है. दूसरी ओर साउथ अफ्रीका की टीम 2 ही मैच जीत सकी है. 2003 से दोनों के बीच खेले गए अंतिम पांचों मैच में न्यूजीलैंड की टीम जीत दर्ज करने में सफल रही है. ऐसे में साउथ अफ्रीका के लिए जीत आसान नहीं रहने वाली.
डिकॉक और रचिन के बीच जंग
साउथ अफ्रीका के ओपनर बैटर क्विंटन डिकॉक बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. वे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे अधिक रन बनान वाले बैटर भी हैं. डिकॉक ने 6 पारियों में 72 की औसत से 431 रन बनाए हैं. 3 शतक जड़ा है. 174 रन बेस्ट प्रदर्शन है. दूसरी ओर न्यूजीलैंड की ओर रचिन रवींद्र 2 शतक और 2 अर्धशतक के दम पर 406 रन बना चुके हैं. साउथ अफ्रीका के एडेन माक्ररम व हेनरिक क्लासेन तो न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल व डेवॉन कॉनवे पर भी नजर रहेगी
सेंटनर और येनसेन भी पीछे नहीं
साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड का मुकाबला पुणे में होना है. न्यूजीलैंड की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनर बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. वे अब तक 14 विकेट ले चुके हैं. दूसरी ओर साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को येनसेन 13 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. तेज गेंदबाज गेरार्ड कोएट्जे भी 12 विकेट ले चुके हैं. वहीं कीवी टीम के तेज गेंदबाज मैन हेनरी 11 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
6 शतक ठोक चुके हैं बैटर
वर्ल्ड कप 2023 की बात करें, तो पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले तक सबसे अधिक शतक साउथ अफ्रीका की ओर से लगे हैं. उनके खिलाड़ी 6 शतक लगा चुके हैं. इतना ही नहीं उनके खिलाड़ी 6 मैच में 67 छक्के भी उड़ा चुके हैं. दूसरी ओर न्यूजीलैंड की ओर से 4 शतक लगे हैं. कीवी टीम की ओर से 54 छक्के लगे हैं. ऐसे में पुणे में एक बार फिर बड़ा स्कोर दिख सकता है.