नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 2023 के 31वें मुकाबले में पाकिस्तान की टक्कर बांग्लादेश से होगी. मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. पाकिस्तान और बांग्लादेश का एक जैसा ही हाल है. पाकिस्तान के पास सेमीफाइनल में पहुंचने की बेहद धुंधली उम्मीद है तो बांग्लादेश के पास तो वो मौका भी नहीं दिख रहा. बांग्लादेश 6 में से सिर्फ 1 मैच जीती है जबकि पाकिस्तान दो मुकाबले जीता है और पॉइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ 7वें पायदान पर है.
कोलकाता के ईडन गार्डेंस में नीदरलैंड्स और बांग्लादेश के बीच हुआ वर्ल्ड कप 2023 का पिछला मैच लो स्कोरिंग रहा था. नीदरलैंड्स के 229 रन बनाए थे. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 142 रन पर आउट हो गई थी और नीदरलैंड्स 87 रन से मैच जीता था. बांग्लादेश-पाकिस्तान के मैच में पिच का मिजाज कैसा होगा? ये अबतक साफ नहीं है. हालांकि, पिछले मैच को देखते हुए ये मुकाबला भी लो स्कोरिंग रह सकता है और तेज गेंदबाज अपनी छाप छोड़ सकते हैं.
बाबर आजम की सेना ने अपने शुरुआती दोनों मैच जीते थे लेकिन इसके बाद पाकिस्तान को भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और फिर दक्षिण अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल आया हुआ है. कप्तानी को लेकर बाबर आजम की लगातार आलोचना हो रही. पाकिस्तान के चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक पद छोड़ चुके हैं. बाबर पर भी तलवार लटकी है. ऐसे में वो हर हाल में बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करना चाहेंगे.
दोनों टीमों के पिछले पांच वनडे मुकाबलों की अगर बात करें तो बांग्लादेश ने सभी मुकाबले गंवाए हैं जबकि पाकिस्तान ने एक मैच जीता है. पाकिस्तान की टीम में बदलाव हो सकते हैं. शादाब खान ठीक नहीं हुए हैं. वहीं, फखर जमां पूरी तरह फिट हो गए हैं और आउट ऑफ फॉर्म चल रहे इमाम उल हक की जगह ले सकते हैं. मोहम्मद नवाज का भी प्रदर्शन खराब रहा है. उनके स्थान पर बैटिंग ऑलराउंडर सलमान अली आगा खेल सकते हैं.
बांग्लादेश की टीम बहुत बदलाव की गुंजाइश नहीं दिख रही. टीम के ट्रेनिंग सेशन में जरूर शाकिब अल हसन ने गर्दन में दर्द की शिकायत की थी लेकिन इलाज के बाद वो दोबारा बैटिंग के लिए आए थे. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ वो खेलेंगे.
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग11: अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक/ फखर जमां, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान आगा, उसामा मीर, मोहम्मद वसीम/हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ.
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग-11: लिटन दास, तंजीद हसन, मेहदी हसन मिराज, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम.