चंडीगढ़: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate-ED) ने दिल्ली शराब नीति घोटाले (Delhi liquor policy scam) की चल रही जांच के तहत मंगलवार सुबह मोहाली के विधायक कुलवंत सिंह के घर और कार्यालयों पर छापेमारी की. ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि की. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) से जुड़े कुलवंत सिंह रियल एस्टेट कंपनी जनता लैंड प्रमोटर्स लिमिटेड (JLPL) के मालिक हैं और पंजाब के सबसे अमीर राजनेताओं में से एक हैं. उन्होंने पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता बलबीर सिंह सिद्धू को हराकर 2022 का चुनाव जीता था. सूत्रों के मुताबिक थोड़ी देर पहले ही दिल्ली से ईडी की टीम मोहाली पहुंची है.
इसके बाद शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने ट्वीट करके आम आदमी पार्टी पर निशान साधते हुए कहा कि दिल्ली और पंजाब के शराब घोटाले में पंजाब के मोहाली से आप विधायक कुलवंत सिंह के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है. दिल्ली के सीएम और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल को समन करने के बाद अब ईडी ने इस शराब घोटाले के पंजाब लिंक पर काम करना शुरू कर दिया है. करोड़ों रुपये के घोटाले के घपले को उजागर करने के लिए यह कवायद जरूरी है. पंजाब एक्साइज घोटाले में 550 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार हुआ. जिसमें सीएम भगवंत मान, हरपाल चीमा मुख्य दोषी हैं और मुख्य लाभार्थी आम आदमी पार्टी है.