दौसा: राजस्थान में आज से विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही प्रत्याशियों ने अपने- अपने क्षेत्र में प्रचार- प्रसार तेज कर दिया है. वहीं दौसा के लालसोट से भाजपा के टिकिट पर चुनाव लड़ रहे रामविलास मीणा जीत के लिए अलग प्रकार के हथकंडे अपना रहे हैं. दरअसल बीजेपी प्रत्याशी मीणा ने अपने विधानसभा क्षेत्र में नंगे पांव ही चुनाव प्रचार करने का फैसला किया है. जब उनसे नंगे पांव प्रचार करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वे लालसोट विधानसभा क्षेत्र को मंदिर मानते हैं और मतदाता को भगवान, इसलिए क्षेत्र में नंगे पांव ही प्रचार करने का संकल्प लिया है.
इसके अलावा वे अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत सफलता का सगुन कहे जाने वाले मीठे दही को खाकर करते हैं. उन्होंने बताया कि यह हमारी परंपरा का हिस्सा है. इसके अलावा उन्होंने लालसोट से कांग्रेस उम्मीदवार और प्रदेश सरकार के मंत्री परसादी लाल मीणा पर हमले बोलते हुए उन्हें अहंकारी बता दिया. मीणा ने कहा कि लालसोट की जनता ने अहंकारी व्यक्ति को विदा करने मन बना लिया है.
आज से शुरू हो रही नामांकन प्रक्रिया
गौरतलब है कि चुनाव आयोग द्वारा राजस्थान विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही सोमवार सुबह 11 बजे से नामांकन दाखिल करने प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. वहीं नामांकन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 6 नवंबर है. इसके बाद फॉर्म की छंटनी होगी और 9 नवंबर तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. इसके अलावा 25 नवंबर को के प्रदेश की सभी 200 सीटों पर मतदान किया जाएगा और 3 दिसंबर को मतगणना होगी.
एक कैंडिडेट अधिकतम 2 निर्वाचन क्षेत्र से लड़ सकता है चुनाव
राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के तहत राजस्थान विधानसभा चुनाव में पर्चा दाखिल करते समय सामान्य वर्ग के प्रत्याशी को 10 हजार एवं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार को 5 हजार रुपये की जमानत राशि जमा करानी होगी. इसके अलावा एक कैंडिडेट एक ही निर्वाचन क्षेत्र से 4 नामांकन पत्र दाखिल कर सकता है और अधिकतम 2 निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ सकता है. उम्मीदवार को नामांकन पत्र दाखिल करते समय अपने साथ सभी जरूरी दस्तावेज लाना अनिवार्य है.