उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सोमवार देर रात एक तेज़ रफ़्तार जाइलो कार अनियंत्रित होकर बिल्हौर कटरा हाईवे पर खम्हरिया गांव के पास सड़क के किनारे एक पेड़ में जा घुसी। वाहन की रफ़्तार इतनी तेज़ थी की पेड़ से टक्कर के बाद वाहन के परखच्चे उड़ गए। सड़क हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को काटकर उसमें लोगो को निकाला लेकिन तब तक वाहन ने सवार सभी पांच लोगो की मौत हो चुकी थी। मृतकों में पिता पुत्र और चार साल का मासूम पोता शामिल है सभी एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
सड़क हादसा सोमवार देर रात को बिल्हौर कटरा हाईवे पर सवायजपुर कोतवाली अंतर्गत खम्हरिया गांव के पास हुआ ,जहां एक तेज़ रफ्तार जाइलो कार रूपापुर से सवायजपुर की तरफ जाते समय अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराकर बेकाबू हो कर सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई। जाइलो की पेड से टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पेड़ में टकराने से गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई।
घटना की सूचना पाकर ग्रामीण मौके पर पहुँच गए लेकिन टक्कर इतनी जबरदस्त थी की ग्रामीण किसी को भी वाहन से नहीं निकाल पाए। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गाडी में फंसे शवों को किसी तरह काटकर निकाला। पुलिस के मुताबिक मृतक पचदेवरा थाने के बारा कांठ गोटिया गांव के रहने है। पुलिस के मुताबिक होशियार (55 ) का एक पुत्र सांडी थाने के नयागांव में रहता है जिसके एक सप्ताह पूर्व पुत्री हुई थी। उसी को लेकर परिवार के समारोह में शामिल होने के लिए होशियार अपने पुत्र मुकेश (30 ) चार साल के पोते बल्लू पुत्र मुकेश ,भतीजे मनोज (30 ) और चचेरे भाई राजाराम (60 ) के साथ जाइलो कार से निकले थे। कार को मुकेश चला रहा था लेकिन रास्ते में यह सड़क हादसा हो गया। पुलिस के मुताबिक वाहन चालक के पास मिले मोबाईल से सभी की शिनाख्त हुई है। मृतकों के परिजन भी मौके पर पहुँच गए। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे एसपी और प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।