New Delhi: 3 WC में अब तक सिर्फ 13 मैच खेले, फिर भी शमी ने की स्‍टॉर्क के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी

New Delhi: 3 WC में अब तक सिर्फ 13 मैच खेले, फिर भी शमी ने की स्‍टॉर्क के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी

नई दिल्‍ली: तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी (Mohammed Shami) ने वर्ल्‍डकप 2023 में अपने प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया है. इंग्‍लैंड के खिलाफ (India vs England) रविवार के मुकाबले में वे भारत (Team India) के सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाज साबित हुए और सात ओवर में महज 22 रन देकर विपक्षी टीम के चार प्रमुख बैटरों को पवेलियन लौटाया. अब तक इस बेहतरीन बॉलर को टूर्नामेंट में महज दो मैच ही खेलने का मौका मिला है जिसमें 8.44 के औसत और 11.3 के स्‍ट्राइक रेट से वे वे 9 विकेट लेने में सफल रहे हैं. इंग्‍लैंड के खिलाफ इस मुकाबले में यूपी के अमरोहा के धाकड़ बॉलर ने ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Team ) के मिचेल स्‍टॉर्क (Mitchell Starc) के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की. 22 अक्‍टूबर को अपने पहले मैच में ही न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले शमी वर्ल्‍डकप जैसे महत्‍वपूर्ण टूर्नामेंट में छह बार चार या इससे अधिक विकेट ले चुके हैं.

उनके अलावा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्‍टॉर्क ही इस कारनामे को अंजाम दे पाए हैं. शमी की यह उपलब्धि इस मायने में और अधिक खास बन जाती है कि इस दौरान उन्‍होंने स्‍टॉर्क से 11 मैच कम खेले है. स्‍टॉर्क ने 24 मैचों में अब तक 18.37 के औसत से 56 विकेट हासिल किए हैं.

खिलाड़ी के तौर पर शमी का भी यह तीसरा वर्ल्‍डकप है. यह इस बेहतरीन बॉलर का दुर्भाग्‍य ही कहा जाएगा कि उन्‍हें 2019 और 2023 के वर्ल्‍डकप में काफी कम मैच खेलने को मिले. टीम के कांबिनेशन वे फिट नहीं बैठे, इसके बावजूद हासिल हुए मैचों में शमी ने अपनी क्षमता का भरपूर प्रदर्शन किया और दिखाया है कि गेंदबाजी में वे क्‍या करने की क्षमता रखते हैं? मौजूदा वर्ल्‍डकप में अब तक केवल दो मैच ही खेले शमी को 2019 के वर्ल्‍डकप में भी महज चार मैच खेलने को मिले थे. वर्ल्‍डकप 2015 में ही उन्‍हें सबसे अधिक 7 मैच खेलने का मौका मिल पाया था.

समग्र रूप से देखें तो स्‍टॉर्क ने अब तक वर्ल्‍डकप के 24 मैचो में 56 विकेट हासिल किए हैं जबकि शमी 13 मैचों में 14.07 के औसत से अब तक 40 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे हैं. वर्ल्‍डकप में स्‍टॉर्क का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन अब तक 28 रन देकर छह विकेट है जबकि शमी का 54 रन देकर 5 विकेट.

शमी के वर्ल्‍डकप में अब तक 4 या इससे ज्‍यादा विकेट

35/4 विरुद्ध पाकिस्‍तान (2015)

40/4 विरुद्ध अफगानिस्‍तान (2019)

16/4 विरुद्ध वेस्‍टइंडीज (2019)

69/5 विरुद्ध इंग्‍लैंड (2019)

54/5 विरुद्ध न्‍यूजीलैंड (2023)

22/4 विरुद्ध इंग्‍लैंड (2023)

मिचेल स्‍टॉर्क के वर्ल्‍डकप में अब तक 4 या इससे ज्‍यादा विकेट

28/6 विरुद्ध न्‍यूजीलैंड (2015)

14/4 विरुद्ध स्‍कॉटलैंड (2015)

46/5 विरुद्ध वेस्‍टइंडीज (2019)

55/4 विरुद्ध श्रीलंका(2019)

43/4 विरुद्ध इंग्‍लैंड (2019)

26/5 विरुद्ध न्‍यूजीलैंड(2019)

Leave a Reply

Required fields are marked *