AFG vs SL: श्रीलंका का पहला विकेट गिरा, करुणारत्ने 15 रन बनाकर आउट, श्रीलंका 11.1 ओवर के बाद 48/1

AFG vs SL: श्रीलंका का पहला विकेट गिरा, करुणारत्ने 15 रन बनाकर आउट, श्रीलंका 11.1 ओवर के बाद 48/1

नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 2023 का 30वां मुकाबला अफगानिस्तान औऱ श्रीलंका के बीच  पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा. अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. टॉस के बाद उन्होंने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे क्योंकि शाम के वक्त ओस रहेगी. हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं. इस मैच में नूर अहमद के स्थान पर फजलहक फारुकी खेल रहे. श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने कहा कि हम किसी भी सूरत में पहले बैटिंग ही करते. पिच अच्छी नजर आ रही है. दुश्मंता चमीरा खेल रहे हैं. कुसल परेरा के स्थान पर दिमुथ करुणारत्ने को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है.

श्रीलंका के लिए दिमुथ करुणारत्ने और पाथुम निसांका ने ओपनिंग की. करुणारत्ने 21 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हो गए. श्रीलंका का स्कोर 22 रन पर 1 विकेट है. दोनों ही टीमों ने अपने 5 में से 2 मैच जीते हैं और दोनों के 4 अंक हैं लेकिन बेहतर रन रेट के कारण श्रीलंका की टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवें और अफगानिस्तान 7वें स्थान पायदान पर है.

अगर अफगानिस्तान और श्रीलंका अपने आखिरी 4 में से तीन मैच जीतते हैं तो दोनों टीमों के 10 अंक हो जाएंगे. ऐसे में इनके पास भी सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका होगा. हालांकि, अफगानिस्तान को बाकी बचे 4 मैच में से दो में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का सामना करना है जबकि श्रीलंका को भारत और न्यूजीलैंड से भिड़ना है. यानी दोनों ही टीमों के लिए सेमीफाइनल की राह आसान नहीं रहने वाली है.

श्रीलंका की प्लेइंग-11: पाथुम निसंका, दिमुथ करुणारत्ने, कुशल मेंडिस (कप्तान), सदीरा समराविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश तीक्ष्णा, कसुन रजिता, दुश्मंता चमीरा, दिलशान मधुशनका.

अफगानिस्तान की प्लेइंग-11: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अली खिल, मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजलहक फारुकी.

Leave a Reply

Required fields are marked *