Pakistan के मौलाना तारिक जमील के बेटे ने किया सुसाइड, सीने में मारी गोली

Pakistan के मौलाना तारिक जमील के बेटे ने किया सुसाइड, सीने में मारी गोली

पाकिस्तान के मशहूर मौलाना तारिक जमील के बेटे आसिम जमील ने आत्महत्या कर ली है. मौलाना ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट में दी. उन्होंने बताया कि “मेरे बेटे आसिम जमील का आज तुलम्बा में निधन हो गया. इस आकस्मिक मौत से माहौल गमगीन हो गया.” वह तुलम्बा में अपने फार्महाउस पर थे. उन्हें सीने में गोली लगी है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि उन्होंने आत्महत्या की है. पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है और अभी मौत के कारणों को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं किया गया है.

मियां चन्नू के डीएसपी मोहम्मद सलीम ने डॉन को बताया कि आसिम जमील को तुलम्बा मेडिकल सेंटर ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने बताया कि शव को स्वास्थ्य केंद्र से परिवार को सौंप दिया गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मौत का कारण सबूतों और फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर बताया जाएगा. उन्होंने बताया कि खानेवाल जिला पुलिस अधिकारी और अन्य वरिष्ठ कर्मी घटनास्थल पर मौजूद थे और सबूत इकट्ठा कर रहे थे.

जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे, तभी खुदको मार ली गोली

पाकिस्तान ट्रिब्यून ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मशहूर इस्लामी विद्वान मौलाना तारिक जमील के बेटे आसिम जमील की उनके फार्महाउस पर सीने में गोली लगने से मौत हो गई. तुलम्बा अस्पताल के डॉक्टर आसिफ इमाम ने मौत की पुष्टि की. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि मौलाना के बेटे आसिम फार्महाउस में अपने जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे, जबकि एक गार्ड उनकी सुरक्षा के लिए अलर्ट खड़ा था, आसिम ने गार्ड से पिस्तौल ली और खुद के सीने में गोली मार ली.

मानसिक रोग से पीड़ित थे मौलाना के बेटे आसिम

जियो टीवी के मुताबिक, मुल्तान क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी कैप्टन (रिटायर्ड) मुहम्मद सोहेल चौधरी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, “मौलाना तारिक जमील के बेटे ने आत्महत्या की. उसने गार्ड से पिस्तौल छीनकर खुदको गोली मार ली.” आरपीओ सोहेल ने कहा कि आसिम मानसिक बीमारी से पीड़ित थे. वह लंबे समय से मानसिक रोग के लिए दवा ले रहे थे. आरपीओ चौधरी ने बताया कि उसने 30 बोर की पिस्तौल से खुदको गोली मार ली. घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने कहा कि जब आसिम ने बंदूक का मुंह अपनी छाती की ओर घुमाया तो गार्ड ने उसे ऐसा करने से मना किया लेकिन उसने एक नहीं सुनी और खुदकी जान ले ली.

Leave a Reply

Required fields are marked *