उत्तर प्रदेश के बदायूं में आज यानि सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां स्कूल वैन और एक कॉलेज बस की आपस में टक्कर हो गई. इस हादसे में तीन बच्चों और स्कूल वैन के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 16 बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की एक टीम पहुंची और घायल छात्रों को स्कूल वैन से निकालकर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया.
हादसा थाना उसावां क्षेत्र के गांव नवीगंज में हुआ है. म्याऊं के एसआरपीएस स्कूल की वैन और सत्यदेव इंटर कालेज की बस सुबह में छात्रों को लाने इलाके के अलग-अलग गांवों में जाती हैं. दोनों वाहन छात्रों को लेकर स्कूल आ ही रही थीं, तभी नवीगंज के पास आपस में टकरा गईं. ये घटना सोमवार सुबह 8 बजकर 44 मिनट पर हुआ.
घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी
बताया जा रहा है कि घायलों में से लगभग सात से आठ बच्चों की स्थिति गंभीर है. वहीं, सूचना मिलते ही दातागंज के एसडीएम भी मौके पर पहुंचे. एसडीएम ने स्थानीय प्रशासन से घटना के संबंध में जानकारी ली. दोनों वाहनों की स्पीड तेज थी. वहीं, डीएम मनोज कुमार और एसएसपी डॉ ओपी सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल छात्रों को बेहतर इलाज का भरोसा दिलाया है. डीएम मनोज कुमार ने बताया है कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है.
क्यों हुआ हादसा?
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया सभी शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं, स्कूल वैन के ड्राइवर की मौत हो गई है. उसका नाम ओमेंद्र बताया जा रहा है. उसकी उम्र 28 साल है. वहीं, इस हादसे में हर्षित (9), खुशी (6) , पारुल सहित एक अन्य छात्र की भी जान चली गई. स्कूल वैन में 20 छात्र बैठे थे. बताया जा रहा है कि सड़क पर गड्ढे थे, जिसकी वजह से दोनों वाहन अनियंत्रित होकर आपस में टकराए.