Telangana Elections के लिए Congress की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी ने की चर्चा, उम्मीदवारों के चयन को लेकर हुआ विचार

Telangana Elections के लिए Congress की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी ने की चर्चा, उम्मीदवारों के चयन को लेकर हुआ विचार

नयी दिल्ली: कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन पर शुक्रवार को फिर से चर्चा की। कांग्रेस की सीईसी ने बुधवार को भी तेलंगाना को लेकर बैठक की थी। पार्टी तेलंगाना की कुल 119 सीटों में से 55 पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।

शुक्रवार को खरगे की अध्यक्षता में हुई सीईसी की बैठक में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, तेलंगाना प्रभारी माणिक राव ठाकरे, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी और कई अन्य नेता शामिल हुए। तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में, 30 नवंबर को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को की जाएगी। तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की सरकार है।

कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उसे चुनौती देने का प्रयास कर रही हैं। राज्य में 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों में बीआरएस (तत्कालीन टीआरएस) ने 88 सीटें जीतकर अपनी सत्ता बरकरार रखी थी। वहीं, कांग्रेस को 19 और एआईएमआईएम को सात सीटों पर जीत मिली थी। भाजपा को सिर्फ एक सीट से संतोष करना पड़ा था।

Leave a Reply

Required fields are marked *