Prime Minister: आज करेंगे मध्य प्रदेश का दौरा, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Prime Minister: आज करेंगे मध्य प्रदेश का दौरा, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को चुनावी राज्य मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे। वह सतना जिले के चित्रकूट में ‘श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट’ में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई।

पीएमओ ने बताया कि मोदी अपराह्न पौने दो बजे चित्रकूट पहुंचेंगे, जिसके बाद वह रघुबीर मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। उसने कहा, ‘‘मोदी श्री राम संस्कृत महाविद्यालय का दौरा करेंगे, स्वर्गीय अरविंद भाई मफतलाल की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और जानकीकुंड चिकित्सालय के नए खंड का उद्घाटन करेंगे।’’

प्रधानमंत्री स्वर्गीय अरविंद भाई मफतलाल के शताब्दी जन्म वर्ष समारोह के अवसर पर एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट की स्थापना 1968 में परम पूज्य रणछोड़दासजी महाराज ने की थी।

अरविंद भाई मफतलाल रणछोड़दासजी महाराज से प्रेरित थे और उन्होंने ट्रस्ट की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। श्री अरविंद भाई मफतलाल स्वतंत्रता के बाद के भारत के अग्रणी उद्यमियों में से एक थे, जिन्होंने देश की विकास गाथा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

पीएमओ ने कहा कि चित्रकूट की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री तुलसी पीठ भी जाएंगे। पीएमओ के अनुसार, अपराह्न करीब सवा तीन बजे प्रधानमंत्री कांच मंदिर में पूजा और दर्शन करेंगे।

वह तुलसी पीठ के जगद्गुरु रामानंदाचार्य का आशीर्वाद लेंगे और एक सार्वजनिक समारोह में भाग लेंगे, जहां वह तीन पुस्तकों - अष्टाध्यायी भाष्य , रामानंदाचार्य चरितम और भगवान श्री कृष्ण की राष्ट्रलीला का विमोचन करेंगे। तुलसी पीठ चित्रकूट मध्य प्रदेश में एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सामाजिक सेवा संस्था है।

इसकी स्थापना जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने 1987 में की थी। तुलसी पीठ हिंदू धार्मिक साहित्य के प्रमुख प्रकाशकों में से एक है। मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा। मतगणना तीन दिसंबर को होगी।

Leave a Reply

Required fields are marked *