तमिलनाडु के रहने वाले नटराज की किस्मत खुल गई. लक्ष्मी ऐसी मेहरबान हुईं कि अब अगले 25 सालों तक छप्पर फाड़कर पैसा बरसेगा. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में प्रोजेक्ट मैनेजर की नौकरी करने वाले मगेश कुमार नटराजन ने शुक्रवार को एक ‘जैकपॉट’ (एक प्रकार की लॉटरी) जीत लिया, जिससे उन्हें अगले 25 वर्षों तक हर महीने 5.5 लाख रुपये से अधिक की कमाई होगी. एक तरीके से नटराजन को करीबन 16.50 करोड़ रुपये मिलेंगे.
पहले भारतीय, जिनका लगा जैकपॉट
सबसे बड़ी बात यह है कि भारतीय नागरिक नटराजन यह ‘जैकपॉट’ जीतने वाले पहले व्यक्ति हैं, जो यूएई से बाहर के हैं. 49 साल के नटराजन ने अमीरात ड्रा का एफएएसटी5 ग्रैंड पुरस्कार जीता है. इस जीत से उन्हें अगले 25 वर्षों तक प्रति माह 25 हजार दिरहम (5.6 लाख रुपये) मिलेंगे.
नटराजन ने कहा, ‘मुझे अपने जीवन में और अपनी पढ़ाई के दौरान बहुत सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. समाज के कई लोगों ने पढ़ाई पूरी करने में मेरी मदद की। यह मेरे लिए समाज को वापस लौटाने का समय है। मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि समाज में मेरा योगदान जरूरतमंद लोगों तक पहुंचे’.
तमिलनाडु के रहने वाले हैं नटराज
मगेश कुमार नटराजन मूल रूप से तमिलनाडु के अंबूर के रहने वाले हैं. साल 2019 में चार साल के लिए सऊदी अरब गए थे. वहां नौकरी के दौरान लॉटरी में भी किस्मत आजमाते रहे और टिकट लेते रहे. इसी दौरान एक लॉटरी से उनकी किस्मत पलट गई.