नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान को भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया से भी हार का सामना करना पड़ा. बैंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रन से हराया. लगातार दो मैच गंवाने के बाद पाकिस्तान टीम की जमकर आलोचना हो रही है. वहीं, मैच के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनुस ने ऐसा बयान दिया, जिसकी वजह से नया विवाद पैदा हो गया है.
पाकिस्तान की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद वकार यूनुस पोस्ट मैच शो पर स्टार स्पोर्ट्स पर एरॉन फिंच और शेन वॉटसन से बात कर रहे थे. अपनी टीम की जीत से दोनों ऑस्ट्रेलियाई काफी दिग्गज काफी खुश थे. इसके बाद वकार यूनुस ने कहा, “मैं आधा ऑस्ट्रेलियाई हूं, मुझे सिर्फ पाकिस्तानी मत कहो.” वकार के इस बयान से फिंच और वॉटसन भी हैरान थे. वहीं, पाकिस्तानी फैंस को भी ये लगा कि शायद वकार को पाकिस्तानी होने पर शर्म आती है.
वैसे, वकार यूनुस ने पाकिस्तानी-ऑस्ट्रेलियाई डॉक्टर फरयाल से शादी की है. वो अपने 3 बच्चों और पत्नी के साथ ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में रहते हैं. इस कपल की दो बेटी और एक बेटा है. फिलहाल, वकार विश्व कप में कॉमेंट्री के लिए भारत में हैं.
वकार का ये बयान कम से कम पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस को पसंद नहीं आया. एक फैन ने लिखा, हमेशा याद रखना, आप पहले एक पाकिस्तानी हैं. एक अन्य ने कमेंट किया, “वकार भाई, आपको भले ही ऑस्ट्रेलियाई नागरिकता मिल गई हो, लेकिन आप विश्व कप की कॉमेंट्री पैनल में पाकिस्तान का ही प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.”
वकार यूनुस ने पाकिस्तान के लिए 87 टेस्ट और 262 वनडे खेले हैं. टेस्ट में उनके नाम 373 जबकि वनडे में उन्होंने 416 विकेट झटके हैं.