नई दिल्ली: चार मैच…4 जीत, टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत शानदार रही है. रोहित शर्मा एंड कंपनी ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश को हरा चुकी है. अब मुकाबला धर्मशाला में न्यूजीलैंड से है जो भारत के लिए आईसीसी इवेंट में सबसे बड़ा रोड़ा साबित हुआ है. इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि वर्ल्ड कप में पिछली बार भारत 20 साल पहले न्यूजीलैंड से जीता था. इसके बाद से भारत न्यूजीलैंड को नहीं हरा पाया है. पिछले विश्व कप में सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार को भला कौन भूल सकता है?
ऐसे में भारत के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला आसान नहीं होगा. वैसे, भी धर्मशाला में भारत का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. भारत ने इस मैदान पर पिछला वनडे 2017 में खेला था. तब टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ 100 रन बनाने के भी लाले पड़ गए थे. अगर महेंद्र सिंह धोनी नहीं होते तो भारत का और बुरा हाल हो जाता. धोनी ने 2017 में खेले गए उस वनडे में 65 रन बनाए थे. उस मुकाबले में विराट कोहली नहीं खेले थे. उनके स्थान पर रोहित शर्मा ने कप्तानी की थी.
भारत ने पहले बैटिंग करते हुए सबसे कम स्कोर बनाया था
तेज गेंदबाजों की मददगार उस विकेट पर भारत की टीम पहले बैटिंग करते हुए पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई थी और 38.2 ओवर में 112 रन पर ऑल आउट हो गई थी. टॉप-5 बैटर्स महज 13 रन बना पाए थे. दिनेश कार्तिक और शिखर धवन तो खाता तक नहीं खोल पाए थे. 100 रन के भीतर ही भारत ने 9 विकेट गंवा दिए थे. 10 में से 8 विकेट श्रीलंका के तेज गेंदबाजों ने लिए थे और अकेले सुरंगा लकमल ने 4 विकेट झटके थे. तब 43 साल के अपने वनडे इतिहास में भारत का सबसे बुरा हाल हुआ था. 112 रन आज भी घर में पहले बैटिंग करते हुए वनडे में भारत का सबसे कम स्कोर है.
भारत का धर्मशाला में वनडे रिकॉर्ड भी फिफ्टी-फिफ्टी वाला ही है. टीम इंडिया ने यहां 4 वनडे खेले हैं और इसमें से 2 जीते और इतने ही हारे हैं. बस, अच्छी बात ये है कि पिछली बार यहां जब न्यूजीलैंड से भारत का मुकाबला हुआ था, तब भारत ने जीत दर्ज की थी और दोनों टीमों के बीच भारत में इस साल खेले गए तीनों वनडे टीम इंडिया ने ही जीते हैं.