World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 की बात करें, तो आज 2 मुकाबले खेले जाने हैं. दिन का पहला मैच लखनऊ में श्रीलंका और नीदरलैंड्स के बीच खेला जा रहा है. श्रीलंका को पहली जीत की तलाश है. मैच में नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है. 48 ओवर के बाद स्कोर 7 विकेट पर 245 रन हो गया है. एंगलब्रेट ने अर्धशतक ठोक दिया है. उनके और वान बीक के बीच 7वें विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी हुई. वान बीक की भी फिफ्टी पूरी हो गई है.
वहीं दिन के दूसरे मैच में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच टक्कर मुंबई में हो रही. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है. कप्तान टेम्बा बावुमा बीमार हैं और इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. उनके स्थान पर एडेन मार्करम कप्तानी कर रहे हैं. वहीं, इंग्लैंड की टीम में 3 बदलाव हुए हैं. बेन स्टोक्स, डेविड विली और गस एटकिंसन टीम में आए हैं. क्रिस वोक्स और सैम करेन नहीं खेल रहे हैं.
वर्ल्ड कप 2023 के पॉइंट टेबल की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया की टीम 2 जीत के साथ चौथे नंबर पर आ गई है. वहीं पाकिस्तान की टीम चौथे से 5वें नंबर पर खिसक गई है. दाेनों ही टीमों के 4-4 मैच में 4-4 अंक हैं, लेकिन नेट रनरेट के कारण कंगारू टीम चौथे नंबर पर है. न्यूजीलैंड 8 अंक के साथ पहले, भारतीय टीम 8 अंक के साथ दूसरे तो साउथ अफ्रीका 4 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है.
नीदरलैंड्स से श्रीलंका की टीम सावधान रहना चाहेगी. नीदरलैंड्न से आउथ अफ्रीका को हराकर उलटफेर किया है. दूसरी और पूर्व चैंपियन श्रीलंका को अभी भी पहली जीत की तलाश है.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
श्रीलंका की प्लेइंग-XI: पथुम निसंका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चरित असलंका, धनंजय डिसिल्वा, दुसन हेमंथा, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्ष्णा, कासुन रजिता और दिलशान मधुशंका.
नीदरलैंड्स की प्लेइंग-XI: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ डाउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामनुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), सीब्रांड एंजेलब्रेच्ट, रोएलफ वान डर मर्व, लोगान वान बीक, आर्यन दत्त और पॉल वान मीकेरन.