Vivo X90 Pro को भारत में अप्रैल में लॉन्च किया गया था. ये चीनी कंपनी का एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, जो जबरदस्त कैमरे के साथ आता है. अच्छी बात ये है कि फेस्टिव सीजन में इस स्मार्टफोन पर 10,000 रुपये की कटौती कर दी गई है. साथ ही इस पर कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. आइए जानते हैं पूरी डिटेल.
Vivo X90 Pro की कीमत 10,000 रुपये घटा दी गई है. इस हैंडसेट के सिंगल 12GB + 256GB वेरिएंट को अब 74,999 रुपये में लिस्ट कर दिया गया है. इस फोन को 84,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था
इसे सिंगल लेजेंड्री ब्लैक शेड में पेश किया गया है. नई कीमत को अब फ्लिपकार्ट और अमेजन पर भी देखा जा सकता है. फ्लैट डिस्काउंट के अलावा ग्राहक चुनिंदा बैंक के साथ 24-महीने के लिए नो-कॉस्ट EMI सेलेक्ट कर सकते हैं या 10,000 रुपये तक कैशबैक भी पा सकते हैं
साथ ही अगर ग्राहक Cashify इस्तेमाल करेंगे तो उन्हें 8,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा. वहीं, Vivo V-Shield प्रोटेक्शन प्लान्स पर 40 प्रतिशत तक की छूट भी मिलेगी
Vivo X90 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये फोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड FunTouch OS 13 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच (1,260x 2,800 पिक्सल) AMOLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है. फोन की बैटरी 4,870mAh की है और यहां 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.
इस फोन में 12GB LPDDR5 रैम और ऑक्टा-कोर 4nm MediaTek Dimensity 9200 प्रोसेसर दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 50MP सेकेंडरी कैमरा और 12MP टर्शरी कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन में 32MP का कैमरा मौजूद है.