Geyser Tips: सर्दियां आते ही घरों में गर्म पानी के लिए गीजर-हीटर का इस्तेमाल शुरू हो जाता है. लगभग सभी घरों में इस्तेमाल होने वाला ये आम होम अप्लायंस है. लेकिन, बहुत कम ही लोग जानते हैं कि ये कितना खतरनाक हो सकता है. वाटर हीटर एक ऐसा डिवाइस है जो हाई टेम्परेचर, वाटर और इलेक्ट्रिसिटी के साथ एक साथ डील करता है. अगर इसे सही तरह से इस्तेमाल न किया जाए ये फट भी सकता है. ऐसे में हम आपको यहां कुछ जरूरी सेफ्टी टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनका आपको ख्याल रखना है.
टेम्परेचर सेटिंग को करें मॉनिटर: वैसे हॉट शावर सभी को पसंद आता है. लेकिन, फिर भी टेम्परेचर को कभी भी 45-50 डिग्री से ज्यादा पर सेट नहीं करना चाहिए. इसलिए इसे आप लगातार मॉनिटर करें. क्योंकि, अगर कोई दूसरा इसे चेंज भी कर दे तो आप इसे सही कर सकें.
किसी जलने वाली चीज को गीजर के पास न रखें: कभी भी किसी जल्दी आग पकड़ लेने वाली चीज जैसे- पेट्रोल, डीजल, लाइटर या माचिस को गीजर के पास नहीं रखना चाहिए. क्योंकि, इससे हादसा हो सकता है. खासतौर पर अगर आप गैस गीजर इस्तेमाल कर रहे हों और भी सावधान रहें
वेंटिलेशन का रखें ध्यान: अगर आप बाथरूम में गैस वाटर हीटर का इस्तेमाल करते हैं तो ध्यान रखें कि ये अच्छे वेंटिलेशन वाली जगह पर ही इंस्टॉल ही किया गया हो. ठीक वेंटिलेशन इसलिए जरूरी है क्योंकि अनवांटेड गैस लीकेज से बड़ा खतरा पैदा हो सकता है. अगर आप इलेक्ट्रिक वाटर हीटर इस्तेमाल कर रहे हों तब भी वेंट्स को चेक जरूर करते रहें. साथ ही इंस्टॉलेशन केवल किसी प्रोफेशनल से ही कराएं
रेगुलर सर्विसिंग है जरूरी: जिस तरह आप कार की सर्विसिंग कराते रहते हैं. ठीक उसी तरह आपके वाटर हीटर को भी रेगुलर मेंटनेंस की जरूरत होती है. कम से कम हर 6 महीने में वाटर हीटर की सर्विसिंग जरूर कराएं. ऐसा करने से आप किसी संभावित परेशानी से बच सकेंगे.
लंबे समय तक गीजर को ना रखें ऑन: गीजर को लंबे समय तक ऑन नहीं रखना चाहिए. क्योंकि, ऐसा करना न सिर्फ रिस्की है बल्कि इलेक्ट्रिसिटी की बर्बादी भी है. आजकल WiFi से कनेक्ट होकर चलने वाले गीजर भी मार्केट में आते हैं. इन्हें रिमोटली भी ऑन-ऑफ किया जा सकता है