Mizoram Assembley Election 2023: मिजोरम में विधानसभा की 40 सीटों पर चुनाव को लेकर शनिवार (21 अक्टूबर 2023) को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, आज जांच होने के बाद जिन लोगों के नामांकन पत्र सही पाये जाएंगे उनके पास नॉमिनेशन वापस लेने की आखिरी तारीख सोमवार (23 अक्टूबर 2023) तक होगी.
लगभग-लगभग सभी पार्टियों ने यहां पर अपने संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इसी बीच बीजेपी ने भी राज्य में चुनाव प्रचार करने के लिए अपनी पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. पीएम मोदी, बीजेपी चीफ जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह समेत इसमें कई कद्दावर नेताओं को इस लिस्ट में जगह मिली है.
मिजोरम चुनाव को लेकर क्या कह रहे हैं चुनावी उम्मीदवार?
मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीते 5 साल से राज्य की सत्ता को संभाल रहे जोरमथांगा ने कहा, बीते 5 साल में उन्होंने जो काम किये हैं उसको ध्यान में रखते हुए उनको भरोसा है कि राज्य की जनता एक बार फिर से उनको प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपेगी. जोरमथांगा ने आइजोल पूर्वी-1 सीट से अपना नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस के बजाय मुख्य विपक्षी दल जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) एमएनएफ के लिए संभावित खतरा है.
उन्होंने कहा, ‘हम मिजोरम में सत्ता बरकरार रखने को लेकर आशान्वित हैं और 25 से अधिक सीट हासिल करेंगे. कई बाधाओं के बावजूद पिछले पांच वर्ष में लोगों ने हमारे कार्यों की सराहना की है.’
क्या थे 2018 चुनाव के परिणाम?
2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, जोरमथांगा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी,जेडपीएम समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार के. सपडांगा को 2,504 मतों के अंतर से हराकर आइजोल पूर्वी-1 सीट पर जीत दर्ज की थी. एमएनएफ प्रमुख ने विश्वास जताया कि वह अपनी सीट बरकरार रखेंगे और पिछले विधानसभा चुनावों की तुलना में अधिक मतों के अंतर से जीतेंगे.