हाथरस में बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में पहुंची दो महिलाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनमें से एक अपनी बहन की हत्या किए जाने की बात कहते हुए न्याय की गुहार लगा रही थी।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए 32 सेकंड के वीडियो में हरा कुर्ता पहनी एक महिला रोते और चिल्लाते हुए नजर आ रही है। वीडियो में वह कह रही है, मेरी बहन को मारा है, हमें न्याय दो। उस वक्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद थे।
वीडियो में एक अन्य महिला भी अपनी तरफ ध्यान आकर्षित करने के लिए हाथ हिलाते हुए नजर आ रही है। एक महिला पुलिसकर्मी उन्हें पीछे ले गई, जबकि मीडियाकर्मियों को उनकी तस्वीरें खींचते और वीडियो बनाते देखा गया। वीडियो को सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किया जा रहा है।
इस मामले पर जवाब देते हुए हाथरस पुलिस ने एक्स पर बताया कि इस मामले में एक अक्टूबर को पीड़िता के पति, ससुर और सास समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
उनमें से पति को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। वैसे महिलाएं किस मामले में न्याय मांग रही थीं इस बारे में पुलिस ने कोई जानकारी साझा नहीं की है।