नई दिल्ली: इजरायल और फिलिस्तीन (Israel vs Palestine) के बीच कई दिनों से जंग जारी है. हजारों लोग हमले में मारे जा चुके हैं. कई क्रिकेटर्स ने भी इस युद्ध पर रिएक्ट किया है. कुछ दिन पहले मोहम्मद रिजवान ने अपनी जीत और शतक गाजा के लोगों को समर्पित किया था. वह फिलिस्तीन की सपोर्ट में उतरे थे. इसके लिए उन्हें ट्रोल भी किया था. अब रिजवान के साथ पाकिस्तान के कई और खिलाड़ियों ने फिलिस्तीन का समर्थन किया है.
इस लिस्ट में मोहम्मद नवाज, ओसामा मीर, शादाब खान और हारिस रऊफ जैसे खिलाड़ी हैं. सभी प्लेयर्स ने अपने ट्विटर (एक्स) अकाउंट से फिलिस्तीन के झंडे की फोटो पोस्ट की. जब मोहम्मद रिजवान ने फिलिस्तीन के लिए समर्थन जताया था. तब लोग उनपर काफी भड़के हुए थे. आईसीसी से फैंस ने रिजवान पर एक्शन की मांग की थी. हालांकि, आईसीसी ने अब तक इसपर किसी तरह का रिएक्शन नहीं दिया है. देखना होगा कि आईसीसी इन सभी प्लेयर्स के खिलाफ कार्रवाई करता है या नहीं.
क्या कहा था मोहम्मद रिजवान ने ?
श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद रिजवान ने एक्स अकाउंट से लिखा था, “हम इस जीत का क्रेडिट गाजा के अपने भाई बहनों के देना चाहते हैं. मुझे जीत में योगदान देकर काफी खुशी हो रही है. इसका क्रेडिट पूरी टीम को भी जाता है. खास कर अब्दुल्ला शफीक और हसन अली को जिन्होंने जीत को काफी आसान बनाया. हैदराबाद के लोगों का इतना प्यार देखकर मैं काफी खुश हूं.”
वर्ल्ड कप के लिए पाक टीम- बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमां, इमाम- उल हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, सऊद शकील, एम नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, हसन अली, उसामा मीर और वसीम जूनियर
रिजर्व: अबरार अहमद, मोहम्मद हारिस और जमान खान