Mitchell Santner ने लपका World Cup का सबसे खास कैच, मचाई सनसनी

Mitchell Santner ने लपका World Cup का सबसे खास कैच, मचाई सनसनी

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप 2023 में अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है. नियमित कप्तान केन विलियम्सन चोट की वजह से 4 में से एक ही मैच में खेल सके. इसके बाद भी कीवी टीम ने अब तक खेले अपने चारों मैच में जीत हासिल की है. टीम 8 अंक के साथ टेबल में टॉप पर है. इस बीच टीम ने बुधवार को एक मैच में अफगानिस्तान को 149 रन से हराया. मैच में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 288 रन बनाए. जवाब में अफगानिस्तान की टीम 139 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. मैच में मिचेल सैंटनर ने एक बेहतरीन कैच लपका. इसकी खूब चर्चा हो रही है.

अफगानिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड की ओर से पारी का 14वां ओवर तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन डाल रहे थे. अंतिम गेंद पर कप्तान हशमातुल्लाह शाहिदी ने शॉर्ट गेंद पर लेग साइड पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की. लेकिन गेंद 30 यार्ड सर्कल के अंदर लेग अंपायर के पास तक गई. इस बीच मिचेल सैंटनर ने उलटी ओर दौड़ लगाते हुए एक हाथ से शानदार कैच लपका. मैच में सैंटनर 5 गेंद पर नाबाद 7 रन भी बनाए. बतौर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सैंटनर ने 7.4 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट भी लिए. न्यूजीलैंड की टीम अब 22 अक्टूबर रविवार को धर्मशाला में टीम इंडिया के खिलाफ उतरेगी.

टीम इंडिया को हराना कठिन

भारत के खिलाफ होने वाले अहम मैच को लेकर मिचेल सैंटनर ने कहा कि हमें पता है कि भारत को उसकी धरती पर हराना कठिन है. हमें धर्मशाला में विकेट का आकलन अच्छे से करना होगा. उन्होंने कहा कि विकेट में थोड़ी रफ्तार और उछाल है. लेकिन देखना यह होगा कि क्या यह उस दिन तक रहेगा. सैंटनर ने कहा कि गेंदबाजी के दौरान पावरप्ले महत्वपूर्ण होगा. जिस तरह से रोहित शर्मा टीम इंडिया को शुरुआत दे रहे हैं. हमें उसके बल्ले पर रोक लगानी होगी.

यह लंबा टूर्नामेंट, ऐसे में…

मिचेल सैंटनर ने कहा कि हमें पूरे 2 अंक लेने हैं. हर मैच में हमारा यही लक्ष्य है. सामने चाहे कोई भी टीम हो. हमने अब तक इस टूर्नामेंट में हालात के अनुरूप खुद को बखूबी ढाला है. उन्होंने कहा कि हमने जिन मैदानों पर खेला है. सभी की पिच अलग थी. भारत के खिलाफ भी हमें खुद को हालात के अनुरूप ढालना होगा. इस मैच से पहले पॉइंट टेबल में टॉप पर रहना अच्छी बात है, लेकिन यह लंबा टूर्नामेंट है. अपनी स्थिति मजबूत बनाए रखना जरूरी है.

आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके सैंटनर के लिए यह मैदान नया नहीं था. उन्होंने कहा कि हम आईपीएल में इन विकेटों पर खेल चुके हैं वैसे इस मैच में पिच में उछाल और टर्न अधिक था. वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 16 मैच हो चुके हैं. 17वें मैच आज भारत और अफगानिस्तान की भिड़ंत पुणे में होनी है. टीम इंडिया ने भी टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं गंवाया है और सभी 3 मैच जीते हैं.

Leave a Reply

Required fields are marked *