पाकिस्तान को क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिलेगी 70वीं हार? बाबर प्लेइंग-XI भी बदलेंगे

पाकिस्तान को क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिलेगी 70वीं हार? बाबर प्लेइंग-XI भी बदलेंगे

बेंगलुरु: वर्ल्ड कप 2023 के एक अहम मैच में 20 अक्टूबर शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत पाकिस्तान से होनी है. हालांकि दोनों टीमें अब तक लय पाने के लिए संघर्ष कर रही हैं. पाकिस्तान ने 3 में से 2 तो ऑस्ट्रेलिया को अब तक 3 में से एक ही मैच में जीत मिली है. टीम इंडिया से दोनों ही टीमों को हार मिली है. वनडे और वर्ल्ड कप के रिकॉर्ड की बात करें, तो कंगारू टीम का पलड़ा भारी है. वनडे में दोनों टीमों के बीच अब तक 107 मैच खेले गए हैं. कंगारू टीम 69 मैच जीतने में सफल रही है. पाकिस्तान को 34 में ही जीत मिली है. एक मैच टाई रहा, जबकि 3 का रिजल्ट नहीं आया. वनडे वर्ल्ड कप में दोनों के बीच अब 10 भिड़ंत हुई है. ऑस्ट्रेलिया ने 6 तो पाकिस्तान ने 4 मैच जीते हैं.

पाकिस्तान के ओपनर बैटर इमाम उल हक अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. वे 3 मैच में सिर्फ 63 रन ही बना सके हैं. उन्हें अब्दुल्ला शफीक का बखूबी साथ निभाना होगा, जिन्होंने खराब फॉर्म से जूझ रहे फखर जमां की जगह ली है. कप्तान बाबर आजम भी लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. बाबर ने भारत के खिलाफ अर्धशतक जरूर जड़ा, लेकिन वे नीदरलैंड्स और श्रीलंका के खिलाफ नाकाम रहे थे. बाबर अभी दुनिया के नंबर-1 बैटर हैं.

उसामा मीर को मिल सकता है मौका

पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर मोहम्मद रिजवान पर निर्भर रहा है. नीदरलैंड के खिलाफ अर्धशतक बनाने वाले सऊद शकील और आक्रामक इफ्तिखार अहमद लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं. तेज गेंदबाज नसीम शाह की गैर मौजूदगी में पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी शाहीन शाह अफरीदी पर निर्भर है लेकिन वह अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं है. लेग स्पिनर शादाब खान बल्ले और गेंद दोनों से नाकाम रहे हैं. उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसामा मीर को उतारा जा सकता है.

कंगारू टीम के लिए हर मैच करो या मरो वाला

ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले ही 2 मैच हार चुकी है. ऐसे में उसे सेमीफाइनल के लिए डायरेक्ट क्वालिफाई करने के लिए अब हर मैच जीतना होगा. एक और हार सेमीफाइनल की उनकी राह मुश्किल कर सकती है जोश इंग्लिस को छोड़कर आस्ट्रेलिया का कोई बल्लेबाज अभी तक अर्धशतक नहीं बना सका है. मार्नस लाबुशेन अकेले बल्लेबाज हैं, जो 100 रन से अधिक बना सके हैं. मिचेल स्टार्क (55) ने ग्लेन मैक्सवेल (49) से अधिक रन बनाए हैं. 3 मैचों में स्टीव स्मिथ 65, डेविड वॉर्नर 65 और मिशेल मार्श 59 रन ही बना सके हैं. गेंदबाजों में स्टार्क, एडम जंपा और जोश हेजलवुड प्रभावी रहे हैं, लेकिन कप्तान पैट कमिंस कमजोर कड़ी साबित हुए हैं

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमां, इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस राऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम.

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबोट, एश्टोन एगर, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा, मिचेल स्टार्क.

Leave a Reply

Required fields are marked *