New Delhi: टीम इंडिया को बड़ा झटका, हार्दिक पंड्या चोटिल, लंगड़ाते हुए मैदान से गए बाहर

New Delhi: टीम इंडिया को बड़ा झटका, हार्दिक पंड्या चोटिल, लंगड़ाते हुए मैदान से गए बाहर

नई दिल्ली: टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 के अपने चौथे मैच में बांग्लादेश से मुकाबला खेल रही है. यह मैच पुणे में खेला जा रहा है. मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. उसने अच्छी शुरुआत भी की है. इस बीच टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. ऑलराउंडर और तेज गेंदबाज हार्दिक पंड्या गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए. वे लंगड़ाते हुए मैदान के बाहर गए हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि वे दोबारा मैदान में लौटते हैं या नहीं. पंड्या बैक की चोट के कारण लंबे समय तक टीम से बाहर रहे. उन्हें सर्जरी तक करानी पड़ी. वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते वे अभी भी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं.

बांग्लादेश की पारी का 9वां ओवर हार्दिक पंड्या डालने आए. चौथी गेंद पर लिटन दास ने स्ट्रेट ड्राइव किया. हार्दिक पंड्या गेंद रोकने के लिए अपना पैर बढ़ाया, लेकिन इस दौरान उनका एंकल मुड़ गया. इसके बाद फिजियो मैदान पर आए. इसके बाद पंड्या गेंदबाजी के लिए तैयार हुए, लेकिन वे ठीक से दौड़ नहीं पा रहे थे. इसके बाद वे मैदान के बाहर चले गए. इस बीच बीसीसीआई ने पंड्या को लेकर अहम जानकारी दी है. वे अब पूरी पारी में गेंदबाजी नहीं करेंगे. उनके खेलने फैसला स्कैन के बाद होगा.

कोहली ने 3 गेंद में दिए 2 रन

हार्दिक पंड्या ने ओवर में 3 ही गेंद फेंक सके और 8 रन देकर मैदान के बाहर चले गए. उनकी जगह गेंदबाजी करने आए विराट कोहली ने 3 गेंद पर सिर्फ 2 ही रन दिए. इस मैच से पहले तक कोहली ने वनडे में 641 गेंद डाली थी और 4 विकेट लिया है. एक रन देकर 15 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है. वे टी20 इंटरनेशनल में भी 4 विकेट ले चुके हैं.

वर्ल्ड कप 2023 की बात करें, तो भारतीय टीम ने अब तक ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और पाकिस्तान को मात दी है. रोहित शर्मा की नजर लगातार चौथी जीत है. दूसरी ओर बांग्लादेश की टीम 3 में सिर्फ एक ही मैच जीत सकी है.

Leave a Reply

Required fields are marked *