नई दिल्ली: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 17वां मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. तंजीद हसन और लिटन दास ने अपनी टीम को दमदार शुरुआत दी. तंजीद हसन ने 51 रन की शानदार पारी खेली. टीम ने महज 18वें ओवर में ही 100 रन का आंकड़ा छू लिया है. हार्दिक पंड्या गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए, जिसके चलते उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा है.
इस मैच में चोट के कारण बांग्लादेश के रेगुलर कप्तान शाकिब अल हसन मैच नहीं खेल रहे. उनकी जगह नजमुल हुसैन को कप्तानी सौंपी गई है. उन्होंने टॉस जीतने के बाद कहा कि मेरे और परिवार के लिए ये गर्व का पल है. ये विकेट ताजा दिख रहा है. हम पहले बैटिंग करके अच्छा स्कोर खड़ा करना चाहेंगे. शाकिब की जगह नसुम खेल रहे. वहीं, तस्कीन के स्थान पर हसन महमूद को मौका मिलाा है. भारतीय टीम में बदलाव नहीं है.
रोहित शर्मा की टीम इंडिया अब तक विश्व कप 2023 में हारी नहीं है. भारत ने अपने शुरुआती तीनों मैच जीते हैं जबकि बांग्लादेश को 3 में से एक ही मुकाबले में जीत मिली है. दोनों टीमों के बीच विश्व कप के इतिहास में अबतक 4 मैच खेले गए हैं. भारत ने पिछले तीनों मुकाबले जीते हैं. बांग्लादेश ने 16 साल पहले 2007 के विश्व कप में भारत को हराया था. 25 साल में बांग्लादेश का भारत के खिलाफ भारत में पहला वनडे है. इससे पहले 1998 में बांग्लादेश की टीम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत से भिड़ी थी.