अगर आप दिवाली या छठ में घर जाना चाहते हैं और समय की बचत के लिए फ्लाइट बुक करना चाहते हैं. तो हम आपको यहां कुछ तरीके बताने जा रहे हैं, जिनसे आपको सस्ते में फ्लाइट टिकट मिल जाएगा. क्योंकि, त्योहारों के समय फ्लाइट का टिकट काफी महंगा मिलता है.
न्यू इनकॉग्निटो मोड का करें इस्तेमाल: अगर आप सस्ता फ्लाइट टिकट चाहते हैं तो इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करें. क्योंकि, जिस तरह आप अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स से किसी टॉपिक को सर्च करते हैं तो इससे संबंधित नोटिफिकेशन आपको मिलने लगते हैं. ठीक उसी तरह बार-बार फ्लाइट के लिए सर्च करने पर आपको साइट्स ज्यादा कीमत दिखाने लगती है. ऐसे में इनकॉग्निटो मोड का आता है, जिसमें आपकी हिस्ट्री नहीं रहती.
Cookies को करें डिलीट: जब आप इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल कर रहे हों तब ध्यान रखें कि सभी Cookies को क्लियर कर लें. क्योंकि, Cookies में आपके प्रेफरेंसऔर हिस्ट्री सेव होती है. इसका इस्तेमाल ट्रैवल कंपनियां करती हैं. इससे आपको ज्यादा कीमत दिखती है
अलग-अलग साइट्स पर करें कंपेयर: अगर आप सस्ता टिकट चाहते हैं तो किसी एक साइट से बुक करने की जगह अलग-अलग साइट और सर्च इंजन से पहले कंपेयर कर लें. साथ ही उनके ऑफर भी देख लें. क्योंकि, त्योहारों के समय काफी कंपनियां अलग-अलग तरह के ऑफर्स भी देती हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एयरलाइन को करें फॉलो: आप किसी एक साइट से टिकट बुक करने की जगह किसी एक एयरलाइन से भी फ्लाइट बुक कर सकते हैं. ऐसे में उनके ऑफर्स को जानने के लिए आप एयरलाइन को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फॉलो भी कर सकते हैं.
पहले से करें बुकिंग: सस्ते फ्लाइट टिकट के लिए आपको बुकिंग जितना जल्दी हो सके कर लेनी चाहिए. क्योंकि, जितना कम समय बचता है उसमें टिकट और महंगा होता जाता है. कोशिश करें कि अपनी छुट्टियां और ट्रैवल का समय पहले ही तय कर लें