आज के समय में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. हर छोटा-बड़ा फोन से ही हो जाता है. ऐसे में हर शख्स आजकल फोन अपने साथ ही रखकर ही चलता है. आजकल टॉयलेट भी जाते हैं तो अपना फोन रखकर चलते हैं. लेकिन, फोन ही कुछ बीमारियों की जड़ भी आपके लिए बन सकता है. हम यहां फोन के लत की बात नहीं कर रहे हैं.
आजकल लोग फोन के बिना कहीं निकलते नहीं हैं. लोग हर वक्त फोन को साथ रखते हैं. महिलाएं आमतौर पर फोन को हैंडबैग या पर्स में रखती हैं. लेकिन, पुरुष अक्सर पैंट की जेब में रखते हैं. यहीं से खतरा पुरुषों के लिए बढ़ जाता है.
पुरुष घर में रहते हुए फोन को लोवर में ही रखते हैं. लगभग सारे लोग फोन को शर्ट की जेब में रखना पसंद नहीं करते. क्योंकि इससे फोन के गिरने और दिल की बीमारियों का खतरा हो सकता है. लेकिन, बहुत कम लोग जानते हैं पैंट में किस साइड फोन को रखना चाहिए. ये जानना इसलिए जरूरी है क्योंकि इससे गंभीर बीमारी की जद में आप आ सकते हैं
जब फोन वायरलेस नेटवर्क से कनेक्ट रहता है तब इससे रेडिएशन निकलता है. ऐसे में जब इसे जेब में रखा जाता है तब शरीर को रेडिएशन झेलने का खतरा बढ़ जाता है. क्योंकि जेब में फोन लगभग हर वक्त रहता इसलिए इससे नपुंसकता तक खतरा पुरुषों को हो सकता है. साथ ही ये हड्डियों को भी कमजोर करता है.
अब जानते हैं कि फोन को किस जेब में रखना सही होता है ताकी आपको खतरा कम से कम हो. फोन को ऐसे पॉकेट न रखें जहां से नाजुक अंग नजदीक हों. बेहतर तो यही होगा इसे पॉकेट में रखने से बचें. लेकिन, अगर ऐसा संभव न हुआ हो तो फोन को बैक पॉकेट में रख लें
फोन को पॉकेट में रखते समय ये भी ध्यान रखें कि फोन का पिछला हिस्सा ऊपर की तरफ रहे. ताकी फोन से निकला रेडिएशन शरीर के संपर्क में कम से कम आए.