संजय दत्त बॉलीवुड के गुड पर्सनालिटी एक्टर्स में से एक माने जाते हैं. इसलिए उन्हें कई दफा ग्रे शेड्स से इंस्पायर रोल्स मिले हैं. लेकिन साउथ में तो एक्टर का दबदबा ऐसा है कि उन्हें लीड विलन के रोल्स मिल रहे हैं. पहले संजय दत्त को फिल्म केजीएफ में विलन का रोल मिला जिसने उन्होंने शानदार तरीके से निभाया. अब एक्टर साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म लियो में विलन का रोल मिला है. ट्रेलर से देखकर ही ऐसा लग रहा है कि उनका रोल इंटेंस होने वाला है.
फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म के ट्रेलर को फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. अब फिल्म को भी वैसा ही रिस्पॉन्स मिल रहा है. केजीएफ के बाद संजय दत्त एक बार फिर से साउथ में विलन के तौर पर इस्टेबलिश होने जा रहे हैं. साउथ एक्टर प्रकाश राज ने हिंदी मूवीज में निगेटिव रोल प्ले किया और सक्सेसफुल भी रहे. अब संजू बाबा से भी फैंस को यही उम्मीदें होंगी. फिल्म की जबरदस्त एडवांस बुकिंग हुई है और एडवांस बुकिंग के मामले में फिल्म ने शाहरुख खान की जवान को भी पीछे छोड़ दिया है. जवान के कुल 15.75 लाख टिकट्स बिके थे. लेकिन लियो ने जवान को पीछे छोड़ दिया है. इसके 16 लाख टिकट्स कल ही बिके थे और अनुमान था कि कल 20 लाख टिकट्स पूरे बिक जाएंगे.
फिल्म एक आंधी की तरह बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देती नजर आ रही है. फिल्म रिलीज से पहले ही दमदार कमाई कर चुकी है लेकिन अब देखने वाली बात होगी कि पहले दिन लियो बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाती है. साउथ में फिल्म को लोगों का फुल सपोर्ट मिल रहा है . ऊपर से फिल्म वीकेंड के कई दिन पहले रिलीज हो रही है. इसका भी फिल्म को फायदा मिल सकता है. ये देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म अपने पहले वीकेंड में कितनी कमाई कर पाती है.
ये स्टार्स भी शामिल
लियो की बात करें तो इसका निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है. फिल्म का निर्माण ललित कुमार और जगदीश पलानिसमय ने किया है. फिल्म 19 अक्टूबर, 2023 को रिलीज की जा चुकी है. इस फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है. फिल्म में थलापति विजय के अपोजिट तृशा कृष्णन नजर आएंगी. इसके अलावा प्रिया आनंद, अर्जुन सारजा और फहाद फैसल भी अभिनय करते नजर आएंगे.