उत्तर प्रदेश पुलिस का एक और कारनामा सामने आया है जिसमें पुलिस विभाग की फिर से भद्द पिट गई है. अब कानपुर के पुलिस कमिश्नरेट के दो थानेदारों के बीच एक तस्कर को बचाने के लिए इस कदर विवाद हुआ कि एक थानेदार ने दूसरे थानेदार को जेल भेजने की भी धमकी दे डाली. कानपुर में 2 दिन पहले काकादेव थाना क्षेत्र से थाना नवाबगंज इलाके की पुलिस ने कुछ नशे का कारोबार करने वाले युवकों को गिरफ्तार कर लिया था जिसके बाद यह पूरा विवाद शुरु हुआ.
नशे के कारोबारी की गिरफ्तारी की बात जब थाना काकादेव पुलिस को लगी तो काकादेव पुलिस ने अपने चहेते को बचाने के लिए उसके अपहरण का मामला दर्ज कर लिया. काकादेव पुलिस ने नवाबगंज थाने के प्रभारी को फोन करके गिरफ्तार करने की जानकारी पूछी गई. नवाबगंज थाने के प्रभारी रोहित ने जानकारी दे भी दी लेकिन, काकादेव थानेदार ने नवाबगंज थानेदार को बात ही बात में विवाद के बाद देख लेने और जेल भेज देने की धमकी दे दी.
आपको बता दें कि काकादेव थाना क्षेत्र में नशे का कारोबार करने वाले दो युवकों को दो दिन पहले उठाया गया था. जिसके बाद उन्हें एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस पूरे मामले में एक अन्य शख्स भी शामिल है. नवाबगंज पुलिस ने उसकी के बताए अनुसार नशे के व्यापारियों को पकड़ा था, और इसके बाद इनके बीच में कथित रूप से लेन-देन की बात भी हुई है. हालांकि जब बात नहीं बनी तो गिरफ्तार किए गए लोगों को जेल भेज दिया गया. यह पूरा मामला जब पुलिस अधिकारियों के कानों तक पहुंचा तो पुलिस ने मामले में जांच बिठा दी.
पुलिस कमिश्नरेट के कमिश्नर के आदेश पर थाना काकादेव के प्रभारी इंस्पेक्टर विनय शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया. बताया जा रहा है कि नशे का कारोबार करने वाले पकड़े गए युवक थाना प्रभारी के काफी करीबी थे. इन्ही को बचाने के प्रयास के चलते उन्होंने नवाबगंज थाना प्रभारी इंस्पेक्टर को जेल भेजने की धमकी देते हुए देख लेने की बात कही थी. कानपुर पुलिस कमिश्नरेट फिलहाल इन दोनों अधिकारियों पर नजर बनाए रखे हैं.
पूरे मामले में विनय शर्मा काकादेव इंस्पेक्टर के सस्पेंड होने के बाद बताया यह भी जा रहा है कि जल्द ही जांच के दायरे में आए नवाबगंज थाना प्रभारी पर भी गाज गिर सकती है. पूरे मामले में सोशल मीडिया पर कई फोटो पुलिस वालों के साथ नशे के कारोबारियों की भी वायरल हो रही हैं. इसके बाद पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारी संरक्षण देने वाले अन्य पुलिस वालों पर भी कार्रवाई करने की तैयारी में हैं.