नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के मैच विनर खिलाड़ी स्टीव स्मिथ इस साल विश्व कप 2023 में अब तक जलवा बिखेरने में नाकाम रहे हैं. स्मिथ इंटनेशनल क्रिकेट में शानदार परफॉर्म करने के लिए जाने जानते हैं. भारत हो या इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका हो या श्रीलंका इन सभी दिग्गज टीम के खिलाफ स्मिथ शतक लगा चुके हैं. स्मिथ एक मैच विनर खिलाड़ी हैं. ऑस्ट्रेलिया को अगर टूर्नामेंट में शानदार परफॉर्म करना है तो स्टीव स्मिथ का फॉर्म में आना बेहद जरूरी है. प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया की टीम 8वें नंबर पर हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी टीम ने अब तक कितना खराब परफॉर्म किया है.
2023 में अब तक फ्लॉप
ऑस्ट्रेलिया की टीम अब तक साल 2023 के विश्व कप में कुल 3 मुकाबले खेल चुकी है. लेकिन स्टीव स्मिथ का बल्ला अब तक किसी भी मुकाबले में नहीं चला है. वह 3 मैचों में 21 के औसत से सिर्फ 65 रन बना सके हैं. उनका उच्चतम स्कोर सिर्फ 46 रहा है, जो उन्होंने पहले ही मैच में भारत के खिलाफ लगाया था. भारतीय फैंस यही चाहेंगे कि स्मिथ फॉर्म में वापसी ना कर सके. जिससे आगामी मैचों में टीम इंडिया को फायदा मिले.
ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाने में रहा अहम योगदान
स्टीव स्मिथ ने 2015 विश्व कप में आठ मैच खेले थे, जिनमें उन्होंने 67 के बेहतरीन औसत से 402 रन बनाए थे. इसमें स्मिथ के बल्ले से एक शतक और चार अर्धशतक भी निकले. इस विश्व कप में स्टीव स्मिथ आस्ट्रेलिया की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. यहां तक कि उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए फाइनल मुकाबले में भी अर्धशतक लगाया था. स्मिथ ने इस मैच में 71 गेंद पर 56 रनों की पारी खेली थी. आस्ट्रेलिया ने ये मैच 7 विकेट से जीता था.
भारत को दिया गहरा जख्म
स्मिथ ने 2015 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में 106 रन की पारी खेली थी. यह पारी उन्होंने भारत के खिलाफ ही खेली थी. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 2 छ्क्के लगाए थे. स्टीव स्मिथ की यह पारी को आज भी कोई नहीं भुला सकता. इस पारी के कारण ही टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2015 से बाहर होना पड़ा था. सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया को 95 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा था. भारत के लिए सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी ने अर्धशतकीय पारी खेली थी. इसके अलावा सभी बल्लेबाज 50 से कम रन ही बना सके थे.