नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हुए लगभग दो हफ्तों का समय हो चुका है और कई नए चेहरे चमकते नजर आ रहे हैं. निश्चित तौर पर इस पूरे टूर्नामेंट में आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने नजरें जमा रखी होंगी. अभी तक दो ऐसे खिलाड़ी नजर आए हैं जिन्होंने फ्रेंचाइजियों का ध्यान अपनी ओर खींचा होगा. लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, नीदरलैंड और श्रीलंका के वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप के शुरुआती मैचों में ही अपना डंका बजा दिया है.
जोस इंग्लिस- ऑस्ट्रेलिया जोस इंग्लिश लिस्ट में सबसे पहले होंगे. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मैच में शानदार अर्धशतक ठोककर टीम को मुश्किल से निकाला. विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर वे दिल्ली कैपिटल्स की टीम उनपर दांव खेल सकती है. ऋषभ पंत की गैर मौजूदगी में टीम ने सरफराज खान और अभिषेक पोरेल जैसे खिलाड़ियों को आजमाया लेकिन वे अपना सिक्का नहीं जमा सके. वर्ल्ड कप से पहले भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में भी इंग्लिस का बल्ला हल्ला बोलता नजर आया था.
रचिन रवींद्र- दूसरे नंबर पर हैं न्यूजीलैंड के हरफनमौला रचिन रवींद्र, जिन्होंने वर्ल्ड कप की शुरुआत में ही अपनी चमत्कारी बल्लेबाजी की छाप छोड़ी. उन्होंने टूर्नामेंट के पहले ही मैच में शतक ठोका, उससे पहले वॉर्म अप मैच में अपनी बैटिंग से सभी को प्रभावित किया. एक शानदार ऑलराउंडर की तलाश आईपीएल में हर टीम को रहती है, ऐसे में वे आईपीएल के लिए प्रबल दावेदार होंगे.
बेस डी लीडे- नीदरलैंड के शानदार ऑलराउंडर डी लीडे भी इस लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने पिछले दिनों कमाल की बल्लेबाजी की है. वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ डी लीडे ने 67 रन बनाकर बल्ले की धमक दिखाई और फिर गेंदबाजी में भी 4 विकेट लेकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. वर्ल्ड कप से पहले जुलाई में उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ 123 रन और 5 विकेट लिए थे. ऐसे में आईपीएल 2024 के लिए वे बड़ी रकम के दावेदार नजर आ रहे हैं.
दिलशान मधुशंका- चौथा नाम दिलशान मधुशंका का है, जिन्होंने पिछले दिनों कमाल की गेंदबाजी की है. उन्होंने नीदरलैंड, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की. इन 4 मुकाबलों में मधुशंका के नाम 10 विकेट हैं. उन्होंने नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-3 विकेट झटके. शानदार स्पिनर के तौर पर टीमें मधुशंका की तरफ रुख कर सकती हैं.