नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 2023 में 16वें मैच में अफगानिस्तान की टक्कर न्यूजीलैंड से होगी. ये मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. पिछले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हराने के बाद अफगानिस्तान की नजर पिछले विश्व कप की उपविजेता यानी न्यूजीलैंड को हराने पर होगी. वहीं, कीवी टीम वर्ल्ड कप में लगातार चौथी जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर आना चाहेगी. फिलहाल, अंक तालिका में टीम इंडिया टॉप पर है और अगर न्यूजीलैंड ये मैच जीत जाता है तो फिर पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर आ जाएगा.
चेन्नई का विकेट स्पिन गेंदबाजों के मुफीद है. ऐसे में राशिद खान, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी की स्पिन तिकड़ी न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों का कड़ा इम्तिहान ले सकती है. इन तीनों गेंदबाज ने पिछले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की थी और अफगानिस्तान की जीत में अहम रोल निभाया था.
दूसरी तरफ, न्यूजीलैंड के सामने परेशानियां कम हैं. कीवी टीम लगातार पांच मैच जीतकर अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी. न्यूजीलैंड का टॉप ऑर्डर विश्व कप के तीनों ही मैच में चला है. केन विलियम्सन का दोबारा चोटिल हो जाना, जरूर कीवी टीम की चिंता बढ़ाने वाला है. हालांकि, विलियम्सन की गैरहाजिरी में टॉम लाथम ने पहले दो मैच में अच्छी कप्तानी की थी.
मिचेल सैंटनर न्यूजीलैंड के लिए चेन्नई में सबसे अहम गेंदबाज साबित हो सकते हैं. वो इस विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में जसप्रीत बुमराह के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं. सैंटनर 8 विकेट ले चुके हैं. ऐसे में अफगानिस्तान के बैटर्स को उनसे बचकर रहना होगा.