Israel Hamas War: इजरायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास (Hamas) के बीच 12वें दिन भी युद्ध जारी है. वहीं मंगलवार को ताजा हमले में मध्य गाजा के अल अहली अस्पताल में रॉकेट अटैक में 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. हमास ने आरोप लगाया है कि यह हमला इजरायल ने किया है, लेकिन इजरायल ने इस आरोप को खारिज कर दिया है.
टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार इस इजरायल की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (NSC) ने हमले की आशंका जताते हुए तुर्की और मोरक्को की यात्रा के लिए अपने नागरिकों को चेतावनी जारी की है. क्योंकि युद्ध से नाराज हमास के आतंकी इजरायली नागरिकों को निशाना बना सकते हैं. NSC का कहना है कि वह तुर्की के लिए अलर्ट को बढ़ाकर 4 कर रहा है और सभी इजरायलियों से जल्द से जल्द तुर्की को छोड़ने को कहा है.
मोरक्को की यात्रा पर भी चेतावनी
मोरक्को के लिए खतरे का स्तर 2 तक बढ़ाया गया है और इजरायली पर्यटकों से अतिरिक्त सावधानी बरतने का आह्वान किया गया है. मालूम हो कि पिछले हफ्ते मिस्र पुलिस के हमले में दो इजरायली पर्यटक मारे गए थे. बता दें कि जब से इजरायल और फिलिस्तीन के साथ युद्ध शुरू हुआ है तब से दुनिया दो हिस्सों में बंटी दिख रही है.
जंग के बीच तुर्की ने इजरायल को सीधे तौर पर चेतावनी दी है. तुर्की खुलकर फिलिस्तीन के साथ खड़ा है. तुर्की तो पहले ही कह चुका है कि अगर इजरायल ने गाजा पर हमला नहीं रोका तो युद्ध कई मोर्चों से शुरू हो सकता है. तुर्की के राष्ट्रपति पहले ही कह चुके हैं कि स्वतंत्र फिलिस्तीन बनने से ही शांती आएगी. जंग में अब तक दोनों ओर से 4200 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं. इजरायल की बात करें तो यहां 1400 लोगों की मौत हुई है. वहीं फिलिस्तीन में लगभग 2700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.