Redmi-Realme की टेंशन बढ़ाएगा 6,499 रुपये का ये नया फोन, लुक है किलर

Redmi-Realme की टेंशन बढ़ाएगा 6,499 रुपये का ये नया फोन, लुक है किलर

नई दिल्ली: भारत में बजट सेगमेंट में Realme और Redmi के फोन्स काफी पॉपुलर हैं. हालांकि, इनकी टेंशन बढ़ाने Itel ने अपने एक नए स्मार्टफोन Itel A05s को लॉन्च कर दिया है. ये एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन को सिंगल स्टोरेज वेरिएंट और चार कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इस फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4,000mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

A05s की कीमत 6,499 रुपये रखी गई है. ये कीमत फोन के सिंगल 2GB + 32GB वेरिएंट की है. इस स्मार्टफोन को क्रिस्टल ब्लू, ग्लोरियस ऑरेंजस मीडो ग्रीन और नेबुला ब्लैक कलर ऑप्शन में उतारा गया है.

Itel A05s के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच HD+ (1,612 x 720 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है. इस हैंडसेट में 2GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863A प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन की इंटरनल मेमोरी को कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया भी जा सकता है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 गो एडिशन पर चलता है.

फोटोग्राफी के लिए Itel A05s के रियर में 5MP कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 5MP कैमरा मौजूद है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 4,000mAh की है और यहां कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth, एक 3.5mm ऑडियो जैक और USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है. सिक्योरिटी के लिए फोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है.

Leave a Reply

Required fields are marked *