WhatsApp Linked Devices: अगर आपको भी ये चेक करना है कि आपका अकाउंट कहीं लॉगइन तो नहीं है तो इसके लिए आपको आसान स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा.
वॉट्सऐप एक ऐसा ऐप है जो लगभग सभी के फोन में डाउनलोड रहता है. लोगों के बीच दूरियां कम करने में वॉट्सऐप का बहुत बड़ा हाथ है. पहले जहां हर छोटी-बात कहने के लिए या तो पैसे खर्च करके कॉल करना पड़ता था, या फिर लिमिटेड टेक्स्ट के साथ SMS करना पड़ता था. वॉट्सऐप की मदद से फोटो, वीडियो भेजना भी काफी आसान हो गया है. सेकेंड भर में लंबी वीडियो, डॉक्यूमेंट, कॉन्टैक्ट सबकुछ भेजा जा सकता है. ये कहना गलत तो नहीं होगा कि कोई भी चीज़ जितनी पॉपुलर होती है, उसपर हैकिंग का खतरा उतना ही ज़्यादा होता है.
हैकर्स भी आए दिन हैकिंग के नए-नए तरीके तलाश करते रहते हैं. ऐसे में वॉट्सऐप को लेकर भी चिंता रहती है कि कहीं हमारे अकाउंट पर भी तो किसी और की नज़र नहीं है. लेकिन आपको टेंशन लेने की ज़रूरत नहीं है. वह इसलिए क्योंकि वॉट्सऐप पर एक ऐसा फीचर मिलता है, जिससे आप ये पता कर सकते हैं कि कहीं आपका अकाउंट कहां-कहां और कह लॉगइन किया गया है.
इस फीचर का नाम Link Device है, और इसकी मदद से आप देख सकते हैं कि आपका अकाउंट कितनी जगहों पर लॉगइन है. ये चेक करने के लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा.
वॉट्सऐप का भी कहना है कि Linked Devices को भी रेगुलरली चेक करते रहना चाहिए. करें. कौन से डिवाइस पर वॉट्सऐप का अकाउंट लॉगइन है. इसके लिए आपको सबसे पहले WhatsApp ओपन कर लें, फिर Settings पर जाएं. इसके बाद Linked Devices (लिंक्ड डिवाइसेस) पर जाएं.
यहां आपके सामने एक लिस्ट आ जाएगी कि आपका अकाउंट कहां-कहां लॉगइन हुआ है. लॉगइन के साथ-साथ यहां पर टाइम भी दिया जाता है कि ये कह लॉगइन किया गया है. अगर आपको यहां दिखता है कि यहां कोई ऐसा भी डिवाइस लिंक है, जिसे आप नहीं चला रहे हैं तो आह यहें से इसे लॉग आउट भी कर सकते हैं. हर लिंक्ड अकाउंट के साथ ही Log Out लिखा होगा.
बता दें कि वॉट्सऐप का कहना है कि अगर कोई अकाउंट 30 दिनों की डीएक्टिवेटेड है तो लिंक किए गए डिवाइस को ऑटोमैटिक रूप से डिस्कनेक्ट कर दिया जाता है.